ETV Bharat / state

सुबह 10 बजे देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:04 AM IST

कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है... बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है... इसके साथ ही देश-विदेश की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप 10
टॉप 10
  • शामली: पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के शामली में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन के दौरान सपा विधायक ने गाड़ी पर खड़े होकर भड़काऊ भाषण दिया था. इसमें पुलिस के खिलाफ जनता में आक्रोश पैदा करने की बातें भी विधायक द्वारा की गई थीं.

  • यूपी विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने 6 पर जमाया कब्जा, सपा की झोली में 1

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपनी-अपनी सीटें बचाने में कामयाब रही हैं. 2017 चुनाव की तरह की सात में छह सीटें भाजपा और एक सीट सपा के हिस्से में आई है. भाजपा ने पहले की तरह बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, नौगांवा सादत, टूंडला व घाटमपुर में अपनी जीत बरकरार रखी है.

  • बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

  • आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, रिजल्ट को मैनेज करने का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. जिसे लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर रिजल्ट को मैनेज किया है.

  • बिहार : चुनाव आयोग ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज

आरजेडी के बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में कथित गड़बड़ी के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग ने साफ किया कि वह किसी भी दबाव में नहीं है और महामारी की परिस्थितियों के कारण नतीजे देर से आना स्वभाविक है.

  • बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया.

  • कोरोना के मद्देनजर केवल एक दिन होगा दीपोत्सव महोत्सव

अयोध्या में आज से तीन दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव में फेरबदल किया गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अब दीपोत्सव का आयोजन सीमित कर दिया गया है. 11 व 12 को होने वाला रामलीला कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. अब 13 को ही मुख्य आयोजन होना है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

  • राजस्थान के तीन दिवसीय निजी दौरे पर राहुल गांधी, आज पहुंचेंगे जैसलमेर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिनों के लिए जैसलमेर (राजस्थान) दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी का यह दौरा कोई राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी बताया जा रहा है.

  • पेरू में राजनीतिक संकट, राष्ट्रपति ने की महल छोड़ने की घोषणा

राजनीतिक उलथ-पुथल के बीच पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने सरकारी महल छोड़ने की घोषणा की. पेरू के सांसदों ने विजकारा पर महाभियोग चलाने के लिए सोमवार रात मतदान किया था. विजकारा पर रिश्वत लेने और कोविड-19 महामारी से निपटने में नाकाम रहने के आरोप लगे हैं.

  • IPL FINAL: डॉमिनेटिंग मुंबई इंडियंस ने जीता 5वां टाइटल

IPL 13 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए दिल्ली पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं उन्होंने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया.

  • शामली: पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के शामली में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन के दौरान सपा विधायक ने गाड़ी पर खड़े होकर भड़काऊ भाषण दिया था. इसमें पुलिस के खिलाफ जनता में आक्रोश पैदा करने की बातें भी विधायक द्वारा की गई थीं.

  • यूपी विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने 6 पर जमाया कब्जा, सपा की झोली में 1

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपनी-अपनी सीटें बचाने में कामयाब रही हैं. 2017 चुनाव की तरह की सात में छह सीटें भाजपा और एक सीट सपा के हिस्से में आई है. भाजपा ने पहले की तरह बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, नौगांवा सादत, टूंडला व घाटमपुर में अपनी जीत बरकरार रखी है.

  • बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

  • आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, रिजल्ट को मैनेज करने का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. जिसे लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर रिजल्ट को मैनेज किया है.

  • बिहार : चुनाव आयोग ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज

आरजेडी के बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में कथित गड़बड़ी के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग ने साफ किया कि वह किसी भी दबाव में नहीं है और महामारी की परिस्थितियों के कारण नतीजे देर से आना स्वभाविक है.

  • बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया.

  • कोरोना के मद्देनजर केवल एक दिन होगा दीपोत्सव महोत्सव

अयोध्या में आज से तीन दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव में फेरबदल किया गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अब दीपोत्सव का आयोजन सीमित कर दिया गया है. 11 व 12 को होने वाला रामलीला कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. अब 13 को ही मुख्य आयोजन होना है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

  • राजस्थान के तीन दिवसीय निजी दौरे पर राहुल गांधी, आज पहुंचेंगे जैसलमेर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन दिनों के लिए जैसलमेर (राजस्थान) दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी का यह दौरा कोई राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी बताया जा रहा है.

  • पेरू में राजनीतिक संकट, राष्ट्रपति ने की महल छोड़ने की घोषणा

राजनीतिक उलथ-पुथल के बीच पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने सरकारी महल छोड़ने की घोषणा की. पेरू के सांसदों ने विजकारा पर महाभियोग चलाने के लिए सोमवार रात मतदान किया था. विजकारा पर रिश्वत लेने और कोविड-19 महामारी से निपटने में नाकाम रहने के आरोप लगे हैं.

  • IPL FINAL: डॉमिनेटिंग मुंबई इंडियंस ने जीता 5वां टाइटल

IPL 13 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए दिल्ली पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं उन्होंने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.