ETV Bharat / state

एयरटेल यूजर्स को बड़ा झटका : कंपनी ने 25 फीसदी तक बढ़ाई दरें, पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - uttar pradesh

भारती एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है. उसने प्रीपेड प्लान्स की दरों में तकरीबन 25 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई दरें आगामी 26 नवंबर 2021 से लागू होंगी. नई रेट लिस्ट में शुरुआती प्लान पर 20 रुपए बढ़ाए गए हैं. मतलब 79 रुपए का शुरुआती प्लान अब 99 रुपए में मिलेगा...पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका
मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:10 AM IST

कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई दरें आगामी 26 नवंबर 2021 से लागू होंगी.

अभी के दामवैलिडिटीनए दाम
7928 दिन99
14928 दिन179
21928 दिन265
24928 दिन299
29856 दिन359
39956 दिन479
49984 दिन549
37984 दिन455
59884 दिन719

एमएसपी के मुद्दे पर अड़े किसान संगठन, आज लखनऊ में महापंचायत

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि वे अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे, जिसमें कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 नवंबर को संसद तक मार्च भी शामिल है.

जेपी नड्डा आज गोरखपुर दौरे पर, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का गुरुमंत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौर पर आ रहे हैं. वे आज गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव 2022 (up Assembly Election 2022) के लिए जीत का गुरुमंत्र देंगे. साथ ही वनटांगिया के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक

इटावा के गांव सैफई में 22 नवंबर 1939 को जन्मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और एक बार देश के रक्षामंत्री रहे. उनके 83वें जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता और सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना करेंगे.

बसपा के सियासी 'चक्रव्यूह' में अब अभिमन्यु नहीं बनेंगे दलित!

यूपी की सत्ता में वापसी और अपने खोए जनाधार को पाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती बनाई ये खास रणनीति. सूबे की सियासत में महिलाओं की अहमियत व मुद्दों पर दिया जोर तो अब 'मिशन चक्रव्यूह' के जरिए 'इंटेलेक्चुएल' बिरादरी की पार्टी में कराएंगी एंट्री.

पठानकोट आर्मी कैम्प पर ग्रेनेड हमला, जिले में हाई अलर्ट

पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में सेना कैम्प के गेट पर ग्रेनेड हमला हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार हमलावरों ने आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के गेट पर ग्रेनेड फेंका. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

बोले रालोद प्रवक्ता पवन आगरी, भाजपा को रोकने के लिए अखिलेश-जयंत ने बनाई खास रणनीति

सूबे में भाजपा को रोकने के लिए साथ आएंगे अखिलेश-जयंत, जल्द होगी गठबंधन से पूर्व सीटों पर चर्चा. सपा-रालोद गठबंधन पर बोले रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी, कहा- भाजपा को हारने के लिए साथ आना जरूरी. आगरा की तीन सीटों समेत इन सीटों पर भी रालोद की दावेदारी.

बॉम्बे HC आज वानखेड़े के पिता की याचिका पर पारित करेगा आदेश

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की याचिका पर आज (सोमवार) को बंबई उच्च न्यायालय आदेश पारित करेगा. जस्टिस माधव जामदार की एकल पीठ ने मलिक और ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा सौंपे गए अतिरिक्त दस्तावेजों का संज्ञान लिया है, जो एनसीबी के अधिकारी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित हैं.

मिर्जापुर: बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

मिर्जापुर में बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत. ब्लॉक प्रमुख के घर शादी समारोह में हुई थी हर्ष फॉयरिंग. कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरजू उद्यान की घटना.

कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई दरें आगामी 26 नवंबर 2021 से लागू होंगी.

अभी के दामवैलिडिटीनए दाम
7928 दिन99
14928 दिन179
21928 दिन265
24928 दिन299
29856 दिन359
39956 दिन479
49984 दिन549
37984 दिन455
59884 दिन719

एमएसपी के मुद्दे पर अड़े किसान संगठन, आज लखनऊ में महापंचायत

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि वे अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे, जिसमें कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 नवंबर को संसद तक मार्च भी शामिल है.

जेपी नड्डा आज गोरखपुर दौरे पर, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का गुरुमंत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौर पर आ रहे हैं. वे आज गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव 2022 (up Assembly Election 2022) के लिए जीत का गुरुमंत्र देंगे. साथ ही वनटांगिया के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे.

मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक

इटावा के गांव सैफई में 22 नवंबर 1939 को जन्मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और एक बार देश के रक्षामंत्री रहे. उनके 83वें जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता और सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना करेंगे.

बसपा के सियासी 'चक्रव्यूह' में अब अभिमन्यु नहीं बनेंगे दलित!

यूपी की सत्ता में वापसी और अपने खोए जनाधार को पाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती बनाई ये खास रणनीति. सूबे की सियासत में महिलाओं की अहमियत व मुद्दों पर दिया जोर तो अब 'मिशन चक्रव्यूह' के जरिए 'इंटेलेक्चुएल' बिरादरी की पार्टी में कराएंगी एंट्री.

पठानकोट आर्मी कैम्प पर ग्रेनेड हमला, जिले में हाई अलर्ट

पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में सेना कैम्प के गेट पर ग्रेनेड हमला हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार हमलावरों ने आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के गेट पर ग्रेनेड फेंका. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई है. हर रोज सभी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते हम आपको यूपी की कुछ बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. यूपी की आज की राजनीतिक हलचल और जानिए पल-पल का हाल.

बोले रालोद प्रवक्ता पवन आगरी, भाजपा को रोकने के लिए अखिलेश-जयंत ने बनाई खास रणनीति

सूबे में भाजपा को रोकने के लिए साथ आएंगे अखिलेश-जयंत, जल्द होगी गठबंधन से पूर्व सीटों पर चर्चा. सपा-रालोद गठबंधन पर बोले रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी, कहा- भाजपा को हारने के लिए साथ आना जरूरी. आगरा की तीन सीटों समेत इन सीटों पर भी रालोद की दावेदारी.

बॉम्बे HC आज वानखेड़े के पिता की याचिका पर पारित करेगा आदेश

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की याचिका पर आज (सोमवार) को बंबई उच्च न्यायालय आदेश पारित करेगा. जस्टिस माधव जामदार की एकल पीठ ने मलिक और ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा सौंपे गए अतिरिक्त दस्तावेजों का संज्ञान लिया है, जो एनसीबी के अधिकारी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित हैं.

मिर्जापुर: बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

मिर्जापुर में बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत. ब्लॉक प्रमुख के घर शादी समारोह में हुई थी हर्ष फॉयरिंग. कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरजू उद्यान की घटना.

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.