1.यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह की योगी कैबिनेट के साथ आज अहम बैठक
उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की आज परिचयात्मक बैठक होगी. इस कार्यक्रम में वे प्रभारी मंत्रियों से रूबरू होंगे.
2.BJP के किसान सम्मेलन में यूपी में आज तीन केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
यूपी में आज तीन केंद्रीय मंत्री BJP के किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजीव बालियान मेरठ में किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर आगरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
3.दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी को बड़ा झटका, स्पीकर ने दोबारा भेजा नोटिस
बाबूलाल मरांडी को दलबदल मामले में झटका लगा है. हाई कोर्ट के इस निर्देश के कुछ घंटे बाद ही स्पीकर की तरफ से बाबूलाल मरांडी को दोबारा नोटिस जारी किया गया है.
4.'आप' का सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान, संजय सिंह ने केजरीवाल को बताया 'सचिन तेंदुलकर'
आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सेल्फी विद स्कूल और सेल्फी विद खंडहर अभियान चलाने का ऐलान किया है. इस अभियान में यूपी के खंडहर बन चुके स्कूलों के साथ सेल्फी लेकर सीएम योगी टैग करके ट्वीट करना है.
5.पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्क्रैप की नीलामी के मामले में देश में बनाया रिकॉर्ड
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्क्रैप की नीलामी के मामले में भारतीय रेलवे के सभी मंडलों को पीछे छोड़ दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्क्रैप की ब्रिकी के बाद 48.23 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो कि भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सर्वोच्च एवं सर्वाधिक है.
6.पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद उनका जनसंपर्क कार्यालय एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस बार कुछ शरारती तत्वों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स (OLX) पर डाल दिया है.
7.दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2
दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में जहां, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. वहीं, राजस्थान में अलवर में भी था.
8.STF पर शराब लूटने और हत्या का आरोप, कोर्ट ने कहा 'जंगल राज'
अवैध शराब के एक मामले में सुनवाई के दौरान STF पर 50 पेटी शराब लूटने और हत्या करने का आरोप लगा है. मामले का संज्ञान लेते हुए अदालत ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी की है.
9.आगरा बैंक डकैती : 500 मीटर चलकर बदमाशों की बाइक हुई थी खराब, धक्का मारकर ले गए
आगरा के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को दिनदहाड़े पड़ी डकैती में पुलिस बदमाशों को नहीं ढूंढ पाई. पुलिस को घटना के बाद के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इस फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों की बाइक खराब हो गई थी. बाइक पर पीछे रुपये का बैग लेकर बैठा बदमाश उतरकर बाइक में धक्का लगा रहा है. इसके बावजूद उनकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की चार टीमें लगी हैं.
10.मिर्जापुर बना बनाना हब, किसान कमा रहे लाखों
उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला अब बनाना हब घोषित कर दिया गया है. यहां किसान जमकर केले की खेती कर रहे हैं. केले की खेती से उनकी आय भी लाखों रुपए हो चुकी है.