लखनऊ : मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई है. कद्दू, टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दाम घटकर आधे हो गए हैं. हालांकि नीम्बू व लहसुन के दामो में कमी नहीं आई है. अदरक के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. कारोबारियों के अनुसार मंडी में आवक अच्छी है. इससे सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आगे भी इनके भाव में गिरावट आने की संभावना है. कई दिनों से थोक मंडी में सब्जियों की आवक तेज हो गई है.
उत्पादन अच्छा होने से थोक मंडी में कई सब्जियां आधे दाम में बिक रहीं हैं. इनमें बन्द गोभी, कद्दू, टमाटर, गोभी हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल हैं. मंडी में शहर के आसपास के गांवों से भी सब्जियां आ रहीं हैं. सहालग चलने के बावजूद सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. लोकल समेत अन्य मंडियों का माल बहुत मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया है. इसी का नतीजा है कि अब लगातार सब्जियों के भाव में गिरावट आती जा रही है. आइए जानते हैं रविवार 21 मई को क्या रहे सब्जियों के दाम.
दुबग्गा फल एवं थोक सब्जी मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन बताते हैं कि अब भाव लंबे समय तक सामान्य रहेंगे. अन्य मंडियों का भी माल धड़ाधड़ गिरने लगा है. लोकल हरी सब्जियाें का बाजार खुल चुका है. इसी माह के अंत तक देशी टमाटर समेत अन्य सब्जियां बाहर आ जाएंगी. इससे रेट गिरना तय है. आगामी दिनों में भाव और कम होंगे. अब भाव लगातार घटने के साथ ही स्थिर रहेंगे.
सब्जियों के 15 दिन पहले के भाव और अब की कीमत (मण्डी भाव)
शिमला मिर्च | 25-30 रु | 12-15 रु. |
टमाटर | 20 से 25 रु | 20 से 25 रु |
कद्दू | 20 से 25 | 8 से 10 रु |
फूलगोभी | 8 से 10 | 5 से 6 रु |
पत्ता गोभी | 8 से 10 रु | 5 से 6रु |
तोराई | 30 से 35 | 15 से 18 |
भिंडी | 50 से 60 | 20 से 25 |
धनिया | 60 से 70 रु | 40 से 50 रु |
पालक | 18 से 20 | 8 से 10 रु |
लौकी | 18 से 20 | 10 से 12 |
(सब्जियों के ये भाव प्रति किलो में हैं). इसी कड़ी में खीरा 10-12 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था, अब यह 5-6 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
इसके अलावा अदरक 100 रु किलो, कटहल 15 रु किलो, करेला 30 रुपये किलो, पालक 8 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, भिंडी 20 रुपये किलो, गाजर 8 रुपये किलो, शिमला मिर्च 12 रुपये किलो, आलू 14 रुपये किलो, गोभी 06 रुपये पर पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 13 रुपये किलो, लहसुन 90 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 8 रुपये किलो, पत्तागोभी 7 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 7 रुपये किलो, लौकी 12 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो और नींबू 80 रुपये किलो, तरोई 15 रुपये किलो बिक रहा है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के अस्पतालों के रैन बसेरे में कूलर-पंखा नहीं, भीषण गर्मी में तीमारदार हो रहे बीमार