ETV Bharat / state

लखनऊ. RTO कार्यालय की ये व्यवस्था चढ़ी दलालों की भेंट, किया परिवर्तन - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में शुरू हुई टोकन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. आरटीओ कार्यालय में दलालों की सेंध के कारण टोकन व्यवस्था शुरू होते ही दमतोड़ रही है. अपर परिवहन आयुक्त अनिल मिश्रा ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर टोकन व्यवस्था की जांच कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया.

lucknow news
आरटीओ कार्यालय में टोकन व्यवस्था में बदलाव .
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:58 AM IST

लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में डीएल आवेदकों के लिए लागू की गई टोकन व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के मकसद से आरटीओ कार्यालय में डीएल आवेदकों के लिए टोकन की व्यवस्था की गई थी. निजी कर्मियों के टोकन दिए जाने से यह व्यवस्था शुरुआत में ही दलालों की भेंट चढ़ गई, जिसके चलते आवेदकों को दिक्कत हो रही थी.


व्यवस्था में हुआ बदलाव
टोकन प्रणाली व्यवस्था शुरू से ही विवादों में रही. इसकी वजह से इस व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए थे. परिवहन विभाग मुख्यालय से अपर परिवहन आयुक्त (आईटी सेल) वीके सिंह और अपर परिवहन आयुक्त अनिल मिश्रा ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर टोकन व्यवस्था की जांच की और इसकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. गुरुवार को आरटीओ कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में स्थित पूछताछ काउंटर पर टोकन दिए जाने की व्यवस्था कर दी गई है. पूछताछ काउंटर पर रोजाना अलग-अलग बाबू की ड्यूटी लगाई जाएगी. माना जा रहा है कि विभागीय बाबुओं की ड्यूटी लगाए जाने से व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है मकसद
आरटीओ कार्यालय में टोकन व्यवस्था का धीरे-धीरे पालन होने लगा है. दलालों ने पहले इस टोकन प्रणाली में सेंध लगा दी थी, लेकिन अब व्यवस्था में बदलाव कर धीरे-धीरे इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. इसका एक मकसद यह भी है कि कोरोना से बचाव के लिए कार्यालय में जमा होने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में डीएल आवेदकों के लिए लागू की गई टोकन व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के मकसद से आरटीओ कार्यालय में डीएल आवेदकों के लिए टोकन की व्यवस्था की गई थी. निजी कर्मियों के टोकन दिए जाने से यह व्यवस्था शुरुआत में ही दलालों की भेंट चढ़ गई, जिसके चलते आवेदकों को दिक्कत हो रही थी.


व्यवस्था में हुआ बदलाव
टोकन प्रणाली व्यवस्था शुरू से ही विवादों में रही. इसकी वजह से इस व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए थे. परिवहन विभाग मुख्यालय से अपर परिवहन आयुक्त (आईटी सेल) वीके सिंह और अपर परिवहन आयुक्त अनिल मिश्रा ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर टोकन व्यवस्था की जांच की और इसकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. गुरुवार को आरटीओ कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में स्थित पूछताछ काउंटर पर टोकन दिए जाने की व्यवस्था कर दी गई है. पूछताछ काउंटर पर रोजाना अलग-अलग बाबू की ड्यूटी लगाई जाएगी. माना जा रहा है कि विभागीय बाबुओं की ड्यूटी लगाए जाने से व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है मकसद
आरटीओ कार्यालय में टोकन व्यवस्था का धीरे-धीरे पालन होने लगा है. दलालों ने पहले इस टोकन प्रणाली में सेंध लगा दी थी, लेकिन अब व्यवस्था में बदलाव कर धीरे-धीरे इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. इसका एक मकसद यह भी है कि कोरोना से बचाव के लिए कार्यालय में जमा होने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.