ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में अभी जारी रहेगा ठंड का सितम - यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. बढ़ते कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

कोहरा.
कोहरा.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश को कोहरे और ठंड ने अपनी चपेट में ले रखा है. कोहरे और ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. पिछले दो दिनों तक तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई थी, जिससे लोगों ने ठंडक से कुछ राहत महसूस की थी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों से चल रही हवाओं के कारण पारा एक बार फिर कुछ नीचे आएगा, जिससे ठंडक बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश में कोहरा और सर्दी का कहर जारी रहेगा. कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात मार्ग पर पड़ा है. लगातार रेलगाड़ी, बसें और वायुयान अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहे हैं.

राजधानी लखनऊ सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मौसम विज्ञान विभाग ने 19 और 20 तारीख को रायबरेली, अमेठी, कानपुर सिटी और सोनभद्र जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. वहीं बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर नगर, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया सहित आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहेगा और दिनभर मौसम साफ रहने के आसार हैं.

जानिए मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ 09.0 23.0
कानपुर 09.020.0
मुजफ्फरनगर09.020. 0
वाराणसी10.020.0
बांदा08.020.0
गोरखपुर10.020.0
आगरा10.020.0
अलीगढ़09.020.0
मेरठ09.018.0
झांसी10.021.0
प्रयागराज10.020.0

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश को कोहरे और ठंड ने अपनी चपेट में ले रखा है. कोहरे और ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. पिछले दो दिनों तक तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई थी, जिससे लोगों ने ठंडक से कुछ राहत महसूस की थी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों से चल रही हवाओं के कारण पारा एक बार फिर कुछ नीचे आएगा, जिससे ठंडक बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश में कोहरा और सर्दी का कहर जारी रहेगा. कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात मार्ग पर पड़ा है. लगातार रेलगाड़ी, बसें और वायुयान अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहे हैं.

राजधानी लखनऊ सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मौसम विज्ञान विभाग ने 19 और 20 तारीख को रायबरेली, अमेठी, कानपुर सिटी और सोनभद्र जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. वहीं बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर नगर, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया सहित आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहेगा और दिनभर मौसम साफ रहने के आसार हैं.

जानिए मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ 09.0 23.0
कानपुर 09.020.0
मुजफ्फरनगर09.020. 0
वाराणसी10.020.0
बांदा08.020.0
गोरखपुर10.020.0
आगरा10.020.0
अलीगढ़09.020.0
मेरठ09.018.0
झांसी10.021.0
प्रयागराज10.020.0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.