लखनऊ: दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर सब्जी मंडी सहित फुटकर बाजारों में हरी सब्जियों की भरमार है. हरी सब्जियों की आवक में तेजी देखने को मिल रही है. इस वजह से हरी सब्जियों के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में टमाटर के अत्यधिक उत्पादन से टमाटर के भाव तेजी से नीचे गिर रहे हैं. इस समय टमाटर का मंडी में थोक भाव 8 रुपये किलो है. वहीं फुटकर बाजारों में टमाटर 10 रुपये किलो से लेकर 20 रुपये किलो तक बिक रहा है.
आज का सब्जी फुटकर भाव
सब्जियों के नाम | दाम (प्रति किलो) |
सोया मेथी | 20-25 रुपये |
प्याज | 25-30 रुपये |
आलू | 10-20 रुपये |
टमाटर | 15-20 रुपये |
फूल गोभी | 5-10 रुपये |
भिंडी | 40-50 रुपये |
बैंगन | 10-20 रुपये |
मिर्च | 30-40 रुपये |
परवल | 40-50 रुपये |
सेम | 20-30 रुपये |
धनिया | 30-40 रुपये |
शिमला मिर्च | 30-40 रुपये |
लौकी | 10-20 रुपये |
शिमला मिर्च | 30-40 रुपये |
कद्दू | 10-15 रुपये |
मटर | 15-20 रुपये |