लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है. वर्षा ऋतु से मौसम शीत ऋतु की तरफ बढ़ रहा है. जिससे सुबह व शाम हल्की ठंडक शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने से उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा है. 2 दिन बाद हवाओं के रूख में परिवर्तन होगा. वहीं, पूर्वी हवाओं के चलने से बारिश के आसार बने रहेंगे. यह बारिश मुख्यत: उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिले ललितपुर, इलाहाबाद, चित्रकूट, मिर्जापुर, झांसी आदि जिलों में हो सकती है. बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में ठंडक और बढ़ने की संभावना है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह-शाम हल्का कोहरा पढ़ने के साथ ही दिन में आसमान साफ रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 27 न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वाराणसी
वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में मौसम में परिवर्तन का असर उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हो सकता है. पूर्वी हवाएं चलने के कारण दक्षिणी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- इन 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल