लखनऊ: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम भी करवट बदल रहा है. सुबह-शाम के समय हल्की ठिठुरन के साथ दोपहर में धूप की तपिश कम हो रही है. हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से सुबह के समय हल्का कोहरा छाया हुआ है. अगले 24 घंटे में भी सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सप्ताह भर तक धूप खिलने के साथ मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
फर्रुखाबाद सबसे ठंडा जिला, तापमान पहुंचा 8.9 डिग्री सेल्सियस
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व शाम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह कोहरा व शाम को ओस की बूंदें गिर रही है. शहरी क्षेत्रों में अभी सर्दी का असर सिर्फ सुबह व शाम हो रहा है. दिन में धूप निकलने से सर्दी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 6-7 दिनों तक आसमान साफ रहेगा. वहीं, बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे अभी सर्दी में ज्यादा इजाफा नहीं होगा.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा सुबह व शाम हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार को फर्रुखाबाद में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 9.6, मेरठ में 10.5, आगरा में 12.9, कानपुर में 12, इटावा में 13.8, वाराणसी में 13, रायबरेली में 12.4 , झांसी में 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश में सर्दी के मौसम को देखते हुए राजधानी लखनऊ में संचालित रैन बसेरों में इंतजामों के लिए एक बैठक की. जिसमें लखनऊ में चल रहे सभी रैन बसेरों में इस बार रुकने वाले लोगों के लिए कपड़ों और खाने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है. जिससे मौसम आने वाले 1 सप्ताह तक सूखा रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.
इसे भी पढे़ं- इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, स्कूल कॉलेज बंद