लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को धुंध के साथ कोहरा छाया रहा. सुबह 10 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए. इसके साथ ही सर्दी में भी इजाफा हो गया. लखनऊ में सोमवार सुबह 8 बजे 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, सुबह 11:30 बजे अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 29 डिग्री जाने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 27 में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बता दें कि बीते रविवार को सुबह के समय हल्की धुन्ध छाई थी. दिन में आसमान साफ रहे अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में कानपुर और मेरठ का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. इस समय सुबह और शाम काफी सर्दी बढ़ चुकी है. इसके पीछे कारण है पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क रहेगा. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के आसार हैं.
यूपी के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
कानपुरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गया.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
ये भी पढ़ेंः बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर
ये भी पढ़ेंः कासगंज में मां-बाप बच्ची को कार में छोड़कर गए अस्पताल, चालक ने की छेड़खानी