लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट लिया और आंधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई. बात की जाए लखनऊ की तो लखनऊ में रविवार देर रात से ही तेज आंधी के साथ बारिश सुबह 7 बजे तक हुई. तेज आंधी और बारिश होने से एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग ने लखनऊ के कई इलाकों की विद्युत सप्लाई रोक दी है.
मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दी थी. तेज बारिश व आंधी चलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं सुबह भी बारिश होने के कारण मौसम ने कड़ाके की ठंडक का अहसास कराया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में और भी बारिश होने का अनुमान है. लखनऊ में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं किसानों को इस बारिश से काफी लाभ होने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के इटावा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर आदि जिलों में और भी बारिश हो सकती है.
रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. साथ ही अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश से बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में और भी बारिश हो सकती है.
किसानों में खुशी की लहर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश से जहां किसानों ने राहत की सांस ली है, वहीं आम नागरिकों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है. किसानों का कहना है कि गेहूं की बुआई का सीजन चल रहा है, ऐसे में पानी की अत्यंत आवश्यकता है. प्रदेश में बीते दिन से हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी.
प्रदूषण पर होगा नियंत्रण
बारिश जहां किसानों के लिए वरदान बन कर आई है, वहीं प्रदूषण पर भी अपना असर दिखाएगी. पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में प्रदूषण के कारण धुंध छाई हुई थी, बारिश होने से प्रदूषण की धूल खत्म होने के आसार हैं. बता दें कि नवंबर माह की शुरुआत से ही सर्दी धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले रही है. बात की जाए ग्रामीण इलाकों की तो वहां पर सर्दी अपना असर दिखा रही है.
जानिए, सोमवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर | न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) | अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) |
लखनऊ | 15.0 | 28.0 |
कानपुर | 14.0 | 32.0 |
वाराणसी | 18.0 | 32.0 |
बांदा | 18.0 | 33.0 |
गोरखपुर | 16.0 | 30.0 |
आगरा | 14.0 | 33.0 |
अलीगढ़ | 13.0 | 30.0 |
मेरठ | 12.0 | 29.0 |
झांसी | 17.0 | 33.0 |
चार्ट में स्पष्ट है कि अभी आने वाले 7 दिनों में उत्तर प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आज लखनऊ, बांदा, अलीगढ़, मेरठ, झांसी व आगरा जिलों में बारिश होने के आसार हैं.