लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सब्जी मंडियों में मौसम के बदलाव के बाद हरी सब्जियों की आवक तेज हो गई है. जिससे सब्जियों के रेट में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रहा है. इन सब्जियों का रेट दर ग्राहकों को राहत दे रहा है. सब्जियों के रेट में गिरावट के बाद शुक्रवार को सब्जियों के दाम स्थाई हैं. हर तरह की सब्जियां जैसे- टमाटर, पालक, गोभी, बंद गोभी, बैगन कई हरी सब्जियां मंडियों में उपलब्ध है, जिसका ग्राहक अधिक से अधिक खरीदारी कर पा रहे हैं.
शुक्रवार को सब्जियों के फुटकर भाव यहां देखिए-
सब्जियों के नाम | सब्जियों के दाम प्रति किलो |
सोया-मेथी | 10-15 रुपये |
प्याज | 30-35 रुपये |
आलू | 10-15 रुपये |
टमाटर | 35-40 रुपये |
फूलगोभी | 05-10 रुपये |
भिंडी | 30-40 रुपये |
बैगन | 10-20 रुपये |
मिर्च | 30-40 रुपये |
परवल | 60-70 रुपये |
सेम | 40-50 रुपये |
धनिया | 30-40 रुपये |
शिमला मिर्च | 30-40 रुपये |
लौकी | 10 -15 रुपये |
पालक | 05-10 रुपये |
कद्दू | 10-15 रुपये |
हरी सब्जियों की मंडी में आवक होने से ग्राहक हर तरह के सब्जी आनंद ले सकते हैं. ठंडी के मौसम में सब्जियों की आवक भी तेजी से देखने को मिल रही है. जिससे लोग अधिक से अधिक सब्जियों की खरीदारी कर पा रहे हैं.