ETV Bharat / state

सहालग के चलते महंगी हुईं सब्जियां, जानिए क्या है रेट - लखनऊ में सब्जियों के दाम

प्रदेश में इन दिनों शादी समारोह के चलते सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. हरी सब्जियों के दामों में भी इजाफा हुआ है. जानिए आज क्या हैं सब्जियों के दाम.

सब्जियां
सब्जियां
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:28 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इसके चलते सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल, सहालग के चलते हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई.

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भिंडी और तरोई में हुई है. हफ्ते भर पहले 30 रुपये में बिकने वाली यह सब्जियां 60 रुपये किलो तक बिकने लगी हैं. व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है. थोड़े दिनों में सब्जियां फिर से पुराने दामों पर आ जाएंगी. जानिए शनिवार को यूपी में सब्जी मंंडी में सब्जियों का भाव क्या रहा.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सपा पर कसा तंजः चाचा शिवपाल का समाजवाद, जिसकी लाठी-उसकी भैंस

शनिवार को आलू (पुराना) 30 रुपये किलो, आलू (नया) 50 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, टमाटर 30 रुपये किलो, नीबू 50 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, पालक 40 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, मिर्च 30 रुपये किलो, गोभी 20 रुपये पर पीस, तरोई 60 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 60 रुपये किलो, मटर 60 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 35 रुपये प्रति किलो.

लखनऊ: प्रदेश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इसके चलते सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल, सहालग के चलते हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई.

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भिंडी और तरोई में हुई है. हफ्ते भर पहले 30 रुपये में बिकने वाली यह सब्जियां 60 रुपये किलो तक बिकने लगी हैं. व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है. थोड़े दिनों में सब्जियां फिर से पुराने दामों पर आ जाएंगी. जानिए शनिवार को यूपी में सब्जी मंंडी में सब्जियों का भाव क्या रहा.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सपा पर कसा तंजः चाचा शिवपाल का समाजवाद, जिसकी लाठी-उसकी भैंस

शनिवार को आलू (पुराना) 30 रुपये किलो, आलू (नया) 50 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, टमाटर 30 रुपये किलो, नीबू 50 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, पालक 40 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, मिर्च 30 रुपये किलो, गोभी 20 रुपये पर पीस, तरोई 60 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, परवल 60 रुपये किलो, मटर 60 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च 35 रुपये प्रति किलो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.