- मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा
योगी सरकार की कार्रवाई सूबे के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हो चुकी है. मुख्तार की संपत्तियों पर योगी का हथौड़ा चलने का क्रम लगातार जारी है. इसके चलते शनिवार सुबह ही हजरतगंज में रानीसल्तनत नाम के मॉल को ध्वस्त किया जाने की कार्रवाई शुरू की गई है. - सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे . शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट हो रही है. - टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने थामा भाजपा का दामन
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेद ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इस बात की जानकारी सूत्रों से पता चली है. , दिनेश त्रिवेदी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और घुटन का हवाला देते हुए को राज्य सभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. - राष्ट्रपति दो दिन की यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे, राज्यपाल-सीएम ने की अगवानी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति यहां ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए. जबलपुर पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति नर्मदा महाआरती में भी शामिल होंगे. इसके लिए ग्वारीघाट के उमाघाट समेत आसपास के सभी घाटों पर विशेष सजावट और लाइटिंग की गई है, जिसके कारण यहां का नजारा बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है. - मंच पर जगह न मिलने से खफा SP के खैर विधानसभा अध्यक्ष, पार्टी से देंगे इस्तीफा
अलीगढ़ के टप्पल इंटरचेंज में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान मंच पर न बुलाये जाने से नाराज एसपी के खैर विधानसभा इलाके से अध्यक्ष राजकुमार उर्फ पप्पन वर्मा ने पद से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. इस बात से उनकी कमेटी के पदाधिकारियों में भी रोष है - तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 की मौत 30 जख्मी
अलीगढ़ तेज रफ्तार ने जिले के अनूपशहर रोड पर कहर बरपाया है. शुक्रवार की देर रात टाटा मैजिक बेकाबू होकर गड्ढ़े में पलट गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. ये सभी गंगा में अस्थि विसर्जन कर राजघाट से लौट रहे थे. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलीगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है. जिनका इलाज जारी है. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. - निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की संवेदनहीनता से गई मासूम की जान, डीएम ने दिए जांच के आदेश
प्रयागराज की तीन वर्ष की बच्ची खुशी को पेट दर्द की शिकायत होने पर यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने बच्ची का दो बार ऑपरेशन किया. हास्पिटल द्वारा मांगी गयी अत्यधिक धनराशि न दे पाने के कारण बच्ची के पेट में बिना टांका लगाये ही उसे हास्पिटल से बाहर निकाल दिया गया. इस कारण बच्ची की दर्दनाक ढंग से मृत्यु हो गयी. सोशल मीडिया पर इस संवेदनहीनता के इस मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मृतक मासूम के पिता ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. - किसान आंदोलन के 100 दिन, केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करेंगे किसान
किसान आंदोलन का आज 100वां दिन है. किसान आज कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पांच घंटे नाकाबंदी करेंगे. किसान काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे. तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. - चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करने को कहा
तृणमूल कांग्रेस की इस शिकायत पर कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हैं, निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे. प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का हवाला दिया है जो सरकारी खर्च पर विज्ञापन पर पांबदी लगाते हैं. - आज शुरू होगा गुड़ महोत्सव, CM योगी करेंगे उद्घाटन
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज सीएम योगी दो दिवसीय गुड़ महोत्सव प्रारंभ करेंगे. महोत्सव की तैयारियां शुक्रवार देर रात तक जारी थीं. महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों से सैकड़ों गुड़ उत्पादक और निर्माता राधानी पहुंच गए हैं.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten @ 1pm
सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी...मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा...टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने थामा भाजपा का दामन...पढे़ं अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत धराशायी, योगी सरकार ने चलाया हथौड़ा
योगी सरकार की कार्रवाई सूबे के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर शुरू हो चुकी है. मुख्तार की संपत्तियों पर योगी का हथौड़ा चलने का क्रम लगातार जारी है. इसके चलते शनिवार सुबह ही हजरतगंज में रानीसल्तनत नाम के मॉल को ध्वस्त किया जाने की कार्रवाई शुरू की गई है. - सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने केवडिया पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे जहां वह सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे . शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट हो रही है. - टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने थामा भाजपा का दामन
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेद ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इस बात की जानकारी सूत्रों से पता चली है. , दिनेश त्रिवेदी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और घुटन का हवाला देते हुए को राज्य सभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. - राष्ट्रपति दो दिन की यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे, राज्यपाल-सीएम ने की अगवानी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति यहां ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल हुए. जबलपुर पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति नर्मदा महाआरती में भी शामिल होंगे. इसके लिए ग्वारीघाट के उमाघाट समेत आसपास के सभी घाटों पर विशेष सजावट और लाइटिंग की गई है, जिसके कारण यहां का नजारा बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है. - मंच पर जगह न मिलने से खफा SP के खैर विधानसभा अध्यक्ष, पार्टी से देंगे इस्तीफा
अलीगढ़ के टप्पल इंटरचेंज में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान मंच पर न बुलाये जाने से नाराज एसपी के खैर विधानसभा इलाके से अध्यक्ष राजकुमार उर्फ पप्पन वर्मा ने पद से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. इस बात से उनकी कमेटी के पदाधिकारियों में भी रोष है - तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 की मौत 30 जख्मी
अलीगढ़ तेज रफ्तार ने जिले के अनूपशहर रोड पर कहर बरपाया है. शुक्रवार की देर रात टाटा मैजिक बेकाबू होकर गड्ढ़े में पलट गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. ये सभी गंगा में अस्थि विसर्जन कर राजघाट से लौट रहे थे. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलीगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है. जिनका इलाज जारी है. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. - निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की संवेदनहीनता से गई मासूम की जान, डीएम ने दिए जांच के आदेश
प्रयागराज की तीन वर्ष की बच्ची खुशी को पेट दर्द की शिकायत होने पर यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने बच्ची का दो बार ऑपरेशन किया. हास्पिटल द्वारा मांगी गयी अत्यधिक धनराशि न दे पाने के कारण बच्ची के पेट में बिना टांका लगाये ही उसे हास्पिटल से बाहर निकाल दिया गया. इस कारण बच्ची की दर्दनाक ढंग से मृत्यु हो गयी. सोशल मीडिया पर इस संवेदनहीनता के इस मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मृतक मासूम के पिता ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. - किसान आंदोलन के 100 दिन, केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करेंगे किसान
किसान आंदोलन का आज 100वां दिन है. किसान आज कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पांच घंटे नाकाबंदी करेंगे. किसान काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे. तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. - चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करने को कहा
तृणमूल कांग्रेस की इस शिकायत पर कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हैं, निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे. प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का हवाला दिया है जो सरकारी खर्च पर विज्ञापन पर पांबदी लगाते हैं. - आज शुरू होगा गुड़ महोत्सव, CM योगी करेंगे उद्घाटन
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज सीएम योगी दो दिवसीय गुड़ महोत्सव प्रारंभ करेंगे. महोत्सव की तैयारियां शुक्रवार देर रात तक जारी थीं. महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों से सैकड़ों गुड़ उत्पादक और निर्माता राधानी पहुंच गए हैं.