ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर अशोक मीणा, दीक्षा शर्मा और स्वतंत्र सिंह समेत यूपी के 33 पुलिस अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक - 33 POLICE OFFICER PRESIDENT MEDAL

16 फायर सर्विस अफसरों, कर्मचारियों को भी वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat
यूपी पुलिस के 96 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 4:29 PM IST

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए यूपी पुलिस के 96 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं 17 पुलिस कर्मी और 16 फायर अफसर व कर्मचारियों को वीरता पदक से नावाजा जायेगा.

इन्हें मिलेगा वीरता पदक : गणतंत्र दिवस के मौके पर 33 पुलिस व फायर अफसरों और कर्मचारियों को वीरता पुरस्कार से नावाजा जायेगा. इसमे कांस्टेबल देवदत्त सिंह, कांस्टेबल राजन कुमार, कांस्टेबल ऋतुल कुमार वर्मा, आईपीएस निपुण अग्रवाल, डिप्टी एसपी स्वतंत्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मुनीस सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार पाल, आईपीएस अशोक कुमार मीणा, डिप्टी एसपी कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर गीतेश कपिल, कांस्टेबल प्रवीण अहलावत, सब इंस्पेक्टर अंगद कुमार, इंस्पेक्टर अमित, आईपीएस दीक्षा शर्मा, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, कांस्टेबल संदीप कुमार और इंस्पेक्टर रिपुन्दमन सिंह शामिल है.

16 फायर सर्विस अफसरों, कर्मचारियों को वीरता पदक : 16 फायर सर्विस के अफसरों कर्मचारियों को भी मिलेगा वीरता पदक. इसमें CFO राहुल पाल, FSO कुंवर सिंह, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, ड्राइवर सतेंद्र सिंह, फायरमैन प्रहलाद राणा, फायरमैन आयुष्मान कुमार शर्मा, CFO दीपक शर्मा, FSO कमलेन्द्र कुमार सिंह, ड्राइवर सुदेश कुमार बाबू, फायरमैन करवेंद्र, फायरमैन शैलेश, फायरमैन आदित्य पाठक, CFO अरुण कुमार सिंह, FSO श्रीनारायण, फायरमैन कपिल यादव और फायरमैन मुकुल का नाम शामिल है.

इसके अलावा विशिष्ट सेवा के लिए 5 पुलिस अफसरों को बरेली जोन के ADG रमित शर्मा समेत 5 अफसरों कर्मचारी को राष्ट्रपति पदक, सराहानीय कार्य के लिए आईजी एल आर कुमार और आईजी मोहित गुप्ता समेत 73 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जायेगा.

होमगार्ड, सिविल डिफेंस और जेल सुधार के 5 अफसरों कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा व होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस के 5 और 6 जेल सुधार कर्मचारियों को सराहानीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेगा.

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड; महाकुंभ सॉन्ग पर थिरकेंगे छात्र, सड़क पर निकलेंगी तोप और आसमान से बरसेंगे फूल

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए यूपी पुलिस के 96 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं 17 पुलिस कर्मी और 16 फायर अफसर व कर्मचारियों को वीरता पदक से नावाजा जायेगा.

इन्हें मिलेगा वीरता पदक : गणतंत्र दिवस के मौके पर 33 पुलिस व फायर अफसरों और कर्मचारियों को वीरता पुरस्कार से नावाजा जायेगा. इसमे कांस्टेबल देवदत्त सिंह, कांस्टेबल राजन कुमार, कांस्टेबल ऋतुल कुमार वर्मा, आईपीएस निपुण अग्रवाल, डिप्टी एसपी स्वतंत्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मुनीस सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार पाल, आईपीएस अशोक कुमार मीणा, डिप्टी एसपी कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर गीतेश कपिल, कांस्टेबल प्रवीण अहलावत, सब इंस्पेक्टर अंगद कुमार, इंस्पेक्टर अमित, आईपीएस दीक्षा शर्मा, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, कांस्टेबल संदीप कुमार और इंस्पेक्टर रिपुन्दमन सिंह शामिल है.

16 फायर सर्विस अफसरों, कर्मचारियों को वीरता पदक : 16 फायर सर्विस के अफसरों कर्मचारियों को भी मिलेगा वीरता पदक. इसमें CFO राहुल पाल, FSO कुंवर सिंह, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, ड्राइवर सतेंद्र सिंह, फायरमैन प्रहलाद राणा, फायरमैन आयुष्मान कुमार शर्मा, CFO दीपक शर्मा, FSO कमलेन्द्र कुमार सिंह, ड्राइवर सुदेश कुमार बाबू, फायरमैन करवेंद्र, फायरमैन शैलेश, फायरमैन आदित्य पाठक, CFO अरुण कुमार सिंह, FSO श्रीनारायण, फायरमैन कपिल यादव और फायरमैन मुकुल का नाम शामिल है.

इसके अलावा विशिष्ट सेवा के लिए 5 पुलिस अफसरों को बरेली जोन के ADG रमित शर्मा समेत 5 अफसरों कर्मचारी को राष्ट्रपति पदक, सराहानीय कार्य के लिए आईजी एल आर कुमार और आईजी मोहित गुप्ता समेत 73 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जायेगा.

होमगार्ड, सिविल डिफेंस और जेल सुधार के 5 अफसरों कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा व होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस के 5 और 6 जेल सुधार कर्मचारियों को सराहानीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेगा.

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड; महाकुंभ सॉन्ग पर थिरकेंगे छात्र, सड़क पर निकलेंगी तोप और आसमान से बरसेंगे फूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.