- वनटांगियों के लिए सीएम योगी भगवान, आज 'लक्ष्मी' कराएंगी उन्हें जलपान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव में पहुंचकर वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे. गोरखनाथ मंदिर वाले बाबा के रूप में वनटांगिया गांव में 2009 से लगातार दीपावली मनाते आ रहे हैं. सीएम योगी द्वारा दीप जलाने के बाद ही वनटांगिया गांव के हर घर में दीप जलता है. सीएम को यहां की महिलाएं आज जलपान कराएंगी. - देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज 131 वां जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है. देश उनके योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. इस अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,'देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. - पीएम मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाने जैसलमेर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. वह आज जैसलमेर पहुंचे है. पीएम मोदी देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के बीच जाकर अपना त्योहार मनाते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं. - देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई
देशभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,' सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में और अधिक प्रसन्नता और खुशहाली लाए. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें. - घड़ी व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, बैग छीनकर हो गए फरार
वाराणसी जिले में अपराधी बेखौफ हैं. इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. जहां शुक्रवार की देर रात लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोईट्ठा में एक घड़ी व्यवसायी को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. अपराधी रास्ता रोककर व्यवसायी से उसका बैग छीनने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और बैग छीनकर वहां से फरार हो गए. बैग में 20 हजार नकदी और कुछ सामान था. घायल व्यवसायी को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. - दीपोत्सव 2020: 6 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
राम की नगरी अयोध्या धनतेरस के मौके पर ही जगमग हो गई. छोटी दीपावली के मौके पर शुक्रवार को यहां दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ 6,06,569 दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. - बंथरा में जहरीली शराब से तीन की मौत, मचा हड़कंप
लखनऊ जिले के बंथरा इलाके में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मलिहाबाद उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ कई सरकारी देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. - विश्व मधुमेह दिवस : जानिए डायबिटीज के लक्षण और परहेज
आज विश्व मधुमेह दिवस है. देश में लगातार डायबिटीज के मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए हर साल14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को जागरूक कर बढ़ते रोगियों पर लगाम लगाई जा सके. - पराली और कूड़ा जलाने के मामले में 60 लोगों पर FIR
प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर लगातार बिगड़ रहा है. इसी को लेकर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई है. इसके बावजूद सेटेलाइट से आई तस्वीरों में रामपुर के करीब 135 जगहों पर पराली जलाई गयी. जिला प्रशासन ने ऐसे 60 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी है. इसके साथ ही कूड़ा जलाने के आरोप में डीएम ने नगरपालिका पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. - उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडी हवा सर्दी का एहसास करा रही है. दोपहर में धूप खिली रहेगी शाम को भी हल्की धुंध पड़ने की संभावना है. शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
वाराणसी में घड़ी व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली... देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज... पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे... पढ़ें अब तक की अन्य खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- वनटांगियों के लिए सीएम योगी भगवान, आज 'लक्ष्मी' कराएंगी उन्हें जलपान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वनटांगिया गांव में पहुंचकर वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे. गोरखनाथ मंदिर वाले बाबा के रूप में वनटांगिया गांव में 2009 से लगातार दीपावली मनाते आ रहे हैं. सीएम योगी द्वारा दीप जलाने के बाद ही वनटांगिया गांव के हर घर में दीप जलता है. सीएम को यहां की महिलाएं आज जलपान कराएंगी. - देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज 131 वां जन्मदिन है. पंडित नेहरू बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के नाम से जाने जाते थे. उनका बच्चों के प्रति विशेष लगाव को देखकर आज 'बाल दिवस' भी मनाया जाता है. देश उनके योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. इस अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,'देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. - पीएम मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाने जैसलमेर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. वह आज जैसलमेर पहुंचे है. पीएम मोदी देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के बीच जाकर अपना त्योहार मनाते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं. - देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई
देशभर में आज दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,' सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में और अधिक प्रसन्नता और खुशहाली लाए. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें. - घड़ी व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, बैग छीनकर हो गए फरार
वाराणसी जिले में अपराधी बेखौफ हैं. इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. जहां शुक्रवार की देर रात लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोईट्ठा में एक घड़ी व्यवसायी को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. अपराधी रास्ता रोककर व्यवसायी से उसका बैग छीनने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और बैग छीनकर वहां से फरार हो गए. बैग में 20 हजार नकदी और कुछ सामान था. घायल व्यवसायी को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. - दीपोत्सव 2020: 6 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
राम की नगरी अयोध्या धनतेरस के मौके पर ही जगमग हो गई. छोटी दीपावली के मौके पर शुक्रवार को यहां दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ 6,06,569 दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. - बंथरा में जहरीली शराब से तीन की मौत, मचा हड़कंप
लखनऊ जिले के बंथरा इलाके में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मलिहाबाद उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ कई सरकारी देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. - विश्व मधुमेह दिवस : जानिए डायबिटीज के लक्षण और परहेज
आज विश्व मधुमेह दिवस है. देश में लगातार डायबिटीज के मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए हर साल14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को जागरूक कर बढ़ते रोगियों पर लगाम लगाई जा सके. - पराली और कूड़ा जलाने के मामले में 60 लोगों पर FIR
प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर लगातार बिगड़ रहा है. इसी को लेकर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई है. इसके बावजूद सेटेलाइट से आई तस्वीरों में रामपुर के करीब 135 जगहों पर पराली जलाई गयी. जिला प्रशासन ने ऐसे 60 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी है. इसके साथ ही कूड़ा जलाने के आरोप में डीएम ने नगरपालिका पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. - उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडी हवा सर्दी का एहसास करा रही है. दोपहर में धूप खिली रहेगी शाम को भी हल्की धुंध पड़ने की संभावना है. शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.