लखनऊ: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. साथ ही शहर के युवराज पैलेस में आयोजित मतदाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रक्षामंत्री यहां दोपहर 12 बजे मां संकटा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद संकटा देवी से सदर चौराहा होते हुए मेन रोड से हमदर्द तिराहा तक दुकानदारों से जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज अलीगढ़ आ रहे हैं, जहां वह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गढ़ अतरैाली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. अतरौली सीट पर पूर्व सीएम के पौत्र व राज्यमंत्री संदीप सिंह मैदान में हैं. इसके अलावा शाह बदायूं में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आज प्रचार करेंगे तो वहीं, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर और मथुरा के दौरे पर रहेंगे.
इधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज शामली में होंगे. यहां वो संयुक्त प्रेसवार्ता करने के बाद समाजवादी रथ पर सवार होकर जनसंपर्क करेंगे. सपा की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव और जयंत सिंह हेलीकाप्टर से करनाल रोड स्थित बीएसएम स्कूल के मैदान पर पहुंचेंगे. यहां से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर रोड स्थित रजवाड़ा फार्म में दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेसवार्ता करेंगे. डेढ़ बजे से समाजवादी रथ पर सवार होकर जनसंपर्क करेंगे. शामली में जनसंपर्क करते हुए कांधला, एलम, बड़ौत के रास्ते बागपत पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: कांग्रेस ने अखिलेश और शिवपाल को दिया वॉकओवर, निभाई परंपरा
वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती आज आगरा से अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगी. वो कोठी मीना बाजार मैदान में आगरा मंडल की सभा को संबोधित करेंगी. प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वह दोपहर लगभग 12 बजे हेलीकाप्टर से कोठी मीना बाजार पहुंचेंगी. इस दौरान उनके साथ सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.
एक नजर
- - अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आज लखनऊ में रहेंगी.
- - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज बागपत और हापुड़ में रहेंगे.
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह इटावा रहेंगे.
- - प्रियंका गांधी दिल्ली में और अजय कुमार लल्लू तमकुही राज में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप