लखनऊ: संत रविदास जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे. यहां संत रैदास मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वो हमीरपुर के स्वामी ब्रम्ह्मानंद महाविद्यालय राठ में व गायत्री तपोभूमि, भरुआ हमीरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद डाक बंगला मैदान महोबा और फिर ललितपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद झांसी में जनसम्पर्क कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, संत रैदास जयंती के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महाचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी आज वाराणसी पहुंचेंगे.
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज औरैया, कानपुर देहात, मैनपुरी, हमीरपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. इधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर देहात के विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगी.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज कानपुर और लखनऊ में रहेंगे, जहां वो भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करने के साथ ही जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बात अगर बसपा सुप्रीमो की करें तो मायावती आज लखनऊ में रहेंगी तो वहीं, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज इटावा के मैनपुरी में प्रचार करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप