लखनऊ: भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज औरैया के अछल्दा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी नजर औरैया के साथ-साथ आसपास के जिलों में चुनावी समीकरण साधने की है. अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह आज औरैया के दिबियापुर व बिधूना विधानसभा की जनता को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज समाजवादी पार्टी के गढ़ कन्नौज के साथ ही फिरोजाबाद और इटावा में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार व जनसभा को संबोधित करेंगे.
इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उन्नाव और कानपुर देहात में चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज लखनऊ में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव, बेटे अब्बास ने किया नामांकन
सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एटा और मैनपुरी में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज इटावा और मैनपुरी में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप