ETV Bharat / state

लोकभवन पहुंचे IPS मुकुल गोयल, आज यूपी डीजीपी का लेंगे चार्ज - अखिलेश यादव

IPS मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के तौर पर आज पदभार ग्रहण करेंगे. मुकुल गोयल मुख्यमंत्री योगी से मिलने लोकभवन पहुंच चुके हैं. मुलाकात के बाद पुलिस मुख्यालय जाकर चार्ज लेंगे और फिर प्रेस वार्ता करेंगे.

डीजीपी मुकुल गोयल कर लेंगे चार्ज
डीजीपी मुकुल गोयल कर लेंगे चार्ज
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 3:41 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 12:34 PM IST

लखनऊ : IPS मुकुल गोयल यूपी डीजीपी का चार्ज लेने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं. सुबह लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे हजरतगंज हनुमान सेतु बजरंगबली के दर्शन किए और वहां से पुलिस मुख्यालय के लिए रवाना हो गए. बता दें, प्रदेश सरकार ने बुधवार को डीजीपी पद पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी.

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे पुलिस महानिदेशालय (DGP Headquarters) में पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्र सरकार ने उन्हें गुरुवार को ही BSF के IG पद से रिलीव कर दिया. IPS मुकुल गोयल सेवानिवृत्त डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (IPS Hitesh Chandra Awasthi) की जगह लेंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को मुकुल गोयल को नया डीजीपी नियुक्त किया है. वर्ष 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन्स के पद पर तैनात थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर बाद उन्हें अपने प्रदेश काडर में लौटने के लिए बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि वे शुक्रवार सुबह लखनऊ आएंगे और दोपहर में पदभार ग्रहण करेंगे.

फरवरी 2024 में होंगे रिटायर

वर्ष 1987 बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ के आईजी रहे आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल का रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है. मुकुल गोयल मूल रूप से शामली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं. अपराध नियंत्रण के साथ पश्चिम के किसान धड़ों और वैश्य समाज में भी मुकुल गोयल की अच्छी पकड़ है. किसान आंदोलन में फंसी भाजपा को मझधार से निकालने में भी मुकुल गोयल काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं.

अखिलेश की सरकार में ADG लॉ एंड ऑर्डर भी रहे

गोयल यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर और मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. मुकुल गोयल कानपुर, आगरा और बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं. यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और सपा सरकार (अखिलेश यादव के कार्यकाल) में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त

राष्ट्रपति के गैलेंट्री पदक भी मिला

मुकुल गोयल को वर्ष 2013 में वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल से नवाजा गया. वर्ष 2003 में उन्हें दीर्घ एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया. साथ ही उन्हें वर्ष 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट पदक भी दिया गया.

लखनऊ : IPS मुकुल गोयल यूपी डीजीपी का चार्ज लेने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं. सुबह लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे हजरतगंज हनुमान सेतु बजरंगबली के दर्शन किए और वहां से पुलिस मुख्यालय के लिए रवाना हो गए. बता दें, प्रदेश सरकार ने बुधवार को डीजीपी पद पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी.

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे पुलिस महानिदेशालय (DGP Headquarters) में पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्र सरकार ने उन्हें गुरुवार को ही BSF के IG पद से रिलीव कर दिया. IPS मुकुल गोयल सेवानिवृत्त डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (IPS Hitesh Chandra Awasthi) की जगह लेंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को मुकुल गोयल को नया डीजीपी नियुक्त किया है. वर्ष 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन्स के पद पर तैनात थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर बाद उन्हें अपने प्रदेश काडर में लौटने के लिए बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि वे शुक्रवार सुबह लखनऊ आएंगे और दोपहर में पदभार ग्रहण करेंगे.

फरवरी 2024 में होंगे रिटायर

वर्ष 1987 बैच के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ के आईजी रहे आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल का रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है. मुकुल गोयल मूल रूप से शामली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं. अपराध नियंत्रण के साथ पश्चिम के किसान धड़ों और वैश्य समाज में भी मुकुल गोयल की अच्छी पकड़ है. किसान आंदोलन में फंसी भाजपा को मझधार से निकालने में भी मुकुल गोयल काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं.

अखिलेश की सरकार में ADG लॉ एंड ऑर्डर भी रहे

गोयल यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर और मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. मुकुल गोयल कानपुर, आगरा और बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं. यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और सपा सरकार (अखिलेश यादव के कार्यकाल) में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी नियुक्त

राष्ट्रपति के गैलेंट्री पदक भी मिला

मुकुल गोयल को वर्ष 2013 में वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल से नवाजा गया. वर्ष 2003 में उन्हें दीर्घ एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया. साथ ही उन्हें वर्ष 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट पदक भी दिया गया.

Last Updated : Jul 2, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.