लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के मौके पर नमन करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने दोनों महापुरुषों की खूबियों का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि वे भी इनके आदर्शों का पालन कर स्वयं व राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें - आजादी के 75 साल : स्वतंत्रता की कहानी में सेवाग्राम आश्रम का अहम योगदान
सीएम योगी ने महात्मा गांधी के आदर्श विचार व मार्ग पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आपका सरल व शुचितापूर्ण आचरण हम सभी को सत्यमार्ग पर चलने का संदेश देता है. वहीं, इस दौरान सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की भी शुभकामनाएं दी. उन्होंन कहा कि हम सभी अहिंसा के सिद्धांतों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शिक्षा व आदर्शों के अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें.
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति को मानवीय मूल्यों व लोकतांत्रिक आदर्शों से अभिसिंचित करने वाले जननायक, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. बता दें कि आज पूरे दिन मुख्यमंत्री इन दोनों नेताओं के सम्मान में आयोजित कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.