1- यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है. भाजपा ने 6 सीटों और सपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर देखी गई, वहीं विपक्ष ईवीएम मशीन हैक करने का आरोप लगा रही है.
2- उन्नाव के बांगरमऊ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने जीत दर्ज की है. जनता ने बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार पर विश्वास जताया है. श्रीकांत कटियार ने यहां से जीत दर्ज की है. यह सीट कुलदीप सिंह सेंगर के जेल जाने के बाद खाली हुई थी.
3- बिहार चुनाव और यूपी उपचुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मोदी हैं, तो मुमकिन है. यूपी की 7 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 6 सीटों पर अपना परचम लहराया है.
4- यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. एनजीटी के निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 13 जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने दिशा निर्देश जारी करते हुए आदेश दिए हैं कि पटाखों की बिक्री न हो सके, इसके लिए दुकान लगाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.