लखनऊ : दुबग्गा थाना क्षेत्र में युवक पर छात्रा के धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या का आरोप लगा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक काफी समय से छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था, साथ ही धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बना रहा था. जिससे तंग आकर छात्रा अपने परिजनों के साथ युवक के घर शिकायत करने पहुंची थी. आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक व पिता ने छात्रा को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि लड़की ने खुद छलांग लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
छात्रा के परिजनों ने बताया कि पिछले कई महीनों से आरोपी सूफियान परेशान कर रहा था. वह हर समय छात्रा को छेड़ता रहता था, जब भी बेटी कहीं बाहर या स्कूल जाती तो सूफियान उसको रोक कर छेड़खानी करता था. जिससे तंग आकर आज हम लोग सुफियान के घर शिकायत करने गए थे.
इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखवीर सिंह भदौरिया (Inspector Dubagga Sukhveer Singh Bhadauria) ने बताया कि छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी है. मृतक की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सुफियान बेटी पर कई दिनों से धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बना रहा था. जब इसकी शिकायत हम लोग करने उसके घर गए तो सुफियान और उसके पिता ने धक्का देकर गिरा दिया. सूफ़ियान के पिता का कहना है कि छात्रा ने ख़ुद कूदकर जान दी है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कल रात दुबग्गा छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. मृतक की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. तहरीर के आधार पर धर्मान्तरण व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
जेसीपी ला एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने बुधवार को दुबग्गा थाने पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़िता डूडा काॅलोनी में रहती है. पड़ोस में सूफियान रहता है. पिछले डेढ़ साल से सूफियान पीड़िता से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था. घटना से पहले सूफियान ने मृतक को एक मोबाइल फोन दिया था, जिसे लेकर दोनों के परिजनों के बीच मंगलवार को विवाद हुआ था. इस दौरान सूफियान मृतका को लेकर चौथे माले पर गया था, बाद में लड़की खून से लथपथ हालत में नीचे मिली. जिसे ट्राॅमा सेंटर भेजा गया था. सूफियान ट्राॅमा गया था. पुलिस ने धर्मांतरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सूफियान की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. अभी आरोपी सूफियान की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : AKTU के परीक्षा के नाम पर छात्रों से धन उगाही करने वालों पर दर्ज होगा FIR