ETV Bharat / state

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मरीज के तीमारदारों ने की मारपीट, दो युवक गिरफ्तार - Spokesperson Dr Sudhir Singh

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर (trauma center of kgmu) में रविवार को इलाज के दौरान तीमारदारों ने वीडियो बनाया. इस पर डॉक्टरों ने वीडियो बनाने से रोका तो तीमारदार भड़क गए. इस बात को लेकर डॉक्टर व तीमारदार पक्ष में कहासुनी और मारपीट हो गई. डॉक्टरों ने ट्रॉमा पुलिस चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मारपीट और अभद्रता करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

म
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 9:47 AM IST

लखनऊ : केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर (trauma center of kgmu) में रविवार को इलाज के दौरान तीमारदारों ने वीडियो बनाया. इस पर डॉक्टरों ने वीडियो बनाने से रोका तो तीमारदार भड़क गए. इस बात को लेकर डॉक्टर व तीमारदार पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मारपीट में एक डॉक्टर का सिर फट गया. डॉक्टरों ने ट्रॉमा पुलिस चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मारपीट और अभद्रता करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार सीतापुर सिधौली के (Sidhauli of Sitapur) निवासी छोटे लाल अवस्थी को गंभीर हालत ट्रॉमा सेंटर लाया गया था. परिजन रविवार करीब चार बजे मरीज को ट्रामा सेंटर के कैजुअल्टी में लेकर पहुंचे थे. भीड़ अधिक होने के कारण चिकित्सकों ने कुछ समय के लिए इंतजार करने के लिए कहा. इस पर छोटे लाल के बेटे अमरदीप और रतनदीप अवस्थी कैजुअल्टी में डाक्टरों और मरीजों का वीडियो बनाने लगे. सीनियर रेजीडेंट के मना करने पर उनके सात आए तीमारदार गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे. रेजीडेंट्स ने विरोध किया तो तीमारदारों ने मारपीट कर दी. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य रेजीडेंट्स और चिकित्सकों ने बीच बचाव मामले को शांत करा दिया.

केजीएमयू के प्राक्टर डाॅ. क्षितिज श्रीवास्तव (Proctor of KGMU Dr. Kshitij Srivastava) के मुताबिक अमरदीप और रतनदीप के खिलाफ चौक कोतवाली में चिकित्सकों के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में तहरीर दी गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवक्ता डाॅ. सुधीर सिंह (Spokesperson Dr. Sudhir Singh) ने बताया कि इमरजेंसी में आए हर मरीज की अपनी निजता होती है. उनका वीडियो बनाना न केवल उनकी निजता का हनन है, बल्कि दंडनीय अपराध भी है. डॉक्टरों ने जब तीमारदारों को वीडियो बनाने से मना किया तो उन्होंने डाक्टर के साथ मारपीट की. इसलिए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसीपी चौक आईपी सिंह (ACP Chowk IP Singh) ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में रविवार को मरीज के इलाज को लेकर रेजीडेंट और तीमारदारों के बीच जमकर झड़प हो गई थी. वीडियो बनाने का विरोध करने मरीज के तीमारदारों ने चिकित्सकों से मारपीट व अभद्रता की. केजीएमयू के प्राक्टर डाॅ. क्षितिज श्रीवास्तव की ओर से अमरदीप और रतनदीप के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी गई थी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में फिर मिले डेंगू के 37 नए मरीज, 19 घरों को नोटिस जारी

लखनऊ : केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर (trauma center of kgmu) में रविवार को इलाज के दौरान तीमारदारों ने वीडियो बनाया. इस पर डॉक्टरों ने वीडियो बनाने से रोका तो तीमारदार भड़क गए. इस बात को लेकर डॉक्टर व तीमारदार पक्ष में कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मारपीट में एक डॉक्टर का सिर फट गया. डॉक्टरों ने ट्रॉमा पुलिस चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मारपीट और अभद्रता करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार सीतापुर सिधौली के (Sidhauli of Sitapur) निवासी छोटे लाल अवस्थी को गंभीर हालत ट्रॉमा सेंटर लाया गया था. परिजन रविवार करीब चार बजे मरीज को ट्रामा सेंटर के कैजुअल्टी में लेकर पहुंचे थे. भीड़ अधिक होने के कारण चिकित्सकों ने कुछ समय के लिए इंतजार करने के लिए कहा. इस पर छोटे लाल के बेटे अमरदीप और रतनदीप अवस्थी कैजुअल्टी में डाक्टरों और मरीजों का वीडियो बनाने लगे. सीनियर रेजीडेंट के मना करने पर उनके सात आए तीमारदार गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे. रेजीडेंट्स ने विरोध किया तो तीमारदारों ने मारपीट कर दी. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य रेजीडेंट्स और चिकित्सकों ने बीच बचाव मामले को शांत करा दिया.

केजीएमयू के प्राक्टर डाॅ. क्षितिज श्रीवास्तव (Proctor of KGMU Dr. Kshitij Srivastava) के मुताबिक अमरदीप और रतनदीप के खिलाफ चौक कोतवाली में चिकित्सकों के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में तहरीर दी गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवक्ता डाॅ. सुधीर सिंह (Spokesperson Dr. Sudhir Singh) ने बताया कि इमरजेंसी में आए हर मरीज की अपनी निजता होती है. उनका वीडियो बनाना न केवल उनकी निजता का हनन है, बल्कि दंडनीय अपराध भी है. डॉक्टरों ने जब तीमारदारों को वीडियो बनाने से मना किया तो उन्होंने डाक्टर के साथ मारपीट की. इसलिए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एसीपी चौक आईपी सिंह (ACP Chowk IP Singh) ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में रविवार को मरीज के इलाज को लेकर रेजीडेंट और तीमारदारों के बीच जमकर झड़प हो गई थी. वीडियो बनाने का विरोध करने मरीज के तीमारदारों ने चिकित्सकों से मारपीट व अभद्रता की. केजीएमयू के प्राक्टर डाॅ. क्षितिज श्रीवास्तव की ओर से अमरदीप और रतनदीप के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी गई थी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में फिर मिले डेंगू के 37 नए मरीज, 19 घरों को नोटिस जारी

Last Updated : Nov 28, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.