ETV Bharat / state

मानसून सत्र: परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, ऐसी है UP विधानसभा की अभेद्य सुरक्षा - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा के आसपास 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही एटीएस कमांडो व बम निरोधी दस्ता समेत अन्य पुलिसकर्मी भी तैनात हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. विधानसभा के आसपास के दायरे को हाई सिक्योरिटी जोन बनाते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में UP ATS कमांडो के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए बीते सोमवार को ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया की ओर से एक निर्देश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि विधानसभा के आसपास किसी तरह का प्रदर्शन नहीं होगा. इसके साथ ही भारी वाहन को भी नहीं आने दिया जाएगा. विधानसभा के आसपास कोई भी व्यक्ति बैग या झोला लेकर निकलेगा तो उसकी भी तलाशी लिए बगैर उसको नहीं निकलने दिया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

विधानसभा की कार्यवाही से पहले ईटीवी भारत ने सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लिया. अटल चौक चौराहा की ओर से चारबाग की ओर जाने वाले रास्ते को लगभग एक किलोमीटर तक सील कर दिया गया है. वहीं बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है. विधानसभा के अंदर जाने के दौरान गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही थी.

विधानसभा के आसपास 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही एटीएस कमांडो व बम निरोधी दस्ता समेत अन्य पुलिसकर्मी भी लगे हुए हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली, बग्गी, बैलगाड़ी, तांगा गाड़ी के प्रवेश निषेध कर दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों की चेकिंग के दौरान यह देखा जा रहा है कि कोई ज्वलन शील पदार्थ या किसी तरह का हथियार लेकर न निकलने पाए.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू हो रहे विधानसभा के इस सत्र में विपक्ष कोरोना काल में हुई अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा कर सकता है. हालांकि पहले दिन सदन के उन सदस्यों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की जाएगी, जिनका कोविड की दूसरी लहर के दौरान निधन हो गया था. सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा और सभी दलीय नेता शोक व्यक्त करेंगे. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- आज से शुरू होगा UP विधानसभा का मानसून सत्र, दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद से अब तक योगी सरकार के एक मंत्री समेत भाजपा के 6 विधायक दिवंगत हो चुके हैं. राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया था. विजय कश्यप मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से चुनकर आए थे. वहीं लखनऊ पश्चिम सीट से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, बरेली की नवाबगंज सीट से विधायक केसर सिंह, रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा सीट से विधायक दल बहादुर कोरी और औरैया से रमेश चंद्र दिवाकर की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई थी. इनके अलावा कासगंज के विधायक रहे देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया था.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. विधानसभा के आसपास के दायरे को हाई सिक्योरिटी जोन बनाते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में UP ATS कमांडो के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए बीते सोमवार को ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया की ओर से एक निर्देश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि विधानसभा के आसपास किसी तरह का प्रदर्शन नहीं होगा. इसके साथ ही भारी वाहन को भी नहीं आने दिया जाएगा. विधानसभा के आसपास कोई भी व्यक्ति बैग या झोला लेकर निकलेगा तो उसकी भी तलाशी लिए बगैर उसको नहीं निकलने दिया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

विधानसभा की कार्यवाही से पहले ईटीवी भारत ने सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लिया. अटल चौक चौराहा की ओर से चारबाग की ओर जाने वाले रास्ते को लगभग एक किलोमीटर तक सील कर दिया गया है. वहीं बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है. विधानसभा के अंदर जाने के दौरान गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही थी.

विधानसभा के आसपास 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही एटीएस कमांडो व बम निरोधी दस्ता समेत अन्य पुलिसकर्मी भी लगे हुए हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली, बग्गी, बैलगाड़ी, तांगा गाड़ी के प्रवेश निषेध कर दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों की चेकिंग के दौरान यह देखा जा रहा है कि कोई ज्वलन शील पदार्थ या किसी तरह का हथियार लेकर न निकलने पाए.

कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू हो रहे विधानसभा के इस सत्र में विपक्ष कोरोना काल में हुई अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा कर सकता है. हालांकि पहले दिन सदन के उन सदस्यों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की जाएगी, जिनका कोविड की दूसरी लहर के दौरान निधन हो गया था. सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा और सभी दलीय नेता शोक व्यक्त करेंगे. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- आज से शुरू होगा UP विधानसभा का मानसून सत्र, दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद से अब तक योगी सरकार के एक मंत्री समेत भाजपा के 6 विधायक दिवंगत हो चुके हैं. राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया था. विजय कश्यप मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से चुनकर आए थे. वहीं लखनऊ पश्चिम सीट से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, बरेली की नवाबगंज सीट से विधायक केसर सिंह, रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा सीट से विधायक दल बहादुर कोरी और औरैया से रमेश चंद्र दिवाकर की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई थी. इनके अलावा कासगंज के विधायक रहे देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.