लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस शताब्दी वर्ष को लेकर विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है. जो छात्र पिछले 5 वर्षों में निजी या सरकारी नौकरियों में चयनित हुए हैं, उनको विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय 'द वर्किंग स्टूडेंट अभियान' शुरू करने जा रहा है.
ऐसे भरें फॉर्म
शताब्दी वर्ष में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को एक फॉर्म भरना पड़ेगा उसके लिए https://rb.gy/pdhdgl लिंक पर जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में जाना पड़ेगा और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिए हुए लिंक पर क्लिक करके छात्रों को अपने बारे में इंफॉर्मेशन भरना होगा.
वर्किंग स्टूडेंट के लिए कहा गया है कि फॉर्म भरने से पहले वो अपनी सभी मार्कशीट और अपना अप्वाइंटमेंट लेटर जरूर तैयार रखें. अप्वाइंटमेंट लेटर की फाइल तैयार करते समय अगर आपका नाम मेधा है और आप 2018 में उत्तीर्ण हुए हैं. प्रोफाइल का नाम होगा मेधा 2018 बिना किसी स्पेस के. इस तरह सारी इनफॉर्मेशन भरकर आपको केवल सबमिट बटन दबाना है. इसके बाद फॉर्म विश्वविद्यालय तक पहुंच जाएगा. विश्वविद्यालय ने इसकी अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 निर्धारित की है.
स्नातक में एडमिशन के लिए 6 सितंबर तक ऑनलाइन भरें फॉर्म
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से निर्देशित किया है कि सभी विद्यार्थी अपने फॉर्म में लॉगिन करके इंटरमीडिएट के सभी विषयों के अंक भर दें. अंक भरना अनिवार्य है और अंकतालिका तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्र भी संलग्न कर दें, जिससे की मेरिट सूची में वह सही स्थान पर स्थित हो सकें. जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने फॉर्म अपलोड करने की तिथि 06-09-2020 कर दी है.