लखनऊ: राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने ऐसे तीन शातिरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जो यूपी के जालौन जिले के एक मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चुराई थी. श्रीकृष्ण की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति को इन शातिरों ने एजेंट के जरिये विदेश में डील करने के लिए लखनऊ बुलाया था. आरोपी मूर्ति को लेकर रविवार को शहीद पथ की सर्विस लेन रोड किनारे पहुंचे थे. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चार किलो सौ ग्राम वजन की मूर्ति भी बरामद हुई है.
जालौन जिले के एक मंदिर से तीननों शातिरों ने श्री कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति को चुराया था. आरोपी इस मूर्ति की विदेश में तस्करी करने वाले थे. आरोपी मूर्ति लेकर कानपुर के रास्ते कार से लखनऊ एजेंट से मिलने आये हुए थे. एजेंट के पहुंचने से पहले ही मुखबिर की सूचना पर सरोजनीनगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जालौन से चुराई गई मूर्ति की यूपी में सही कीमत नहीं मिल रही थी. जिसके बाद एजेंट के जरिये उन्होंने विदेश के एक ग्राहक से संपर्क किया था, जो रविवार को लखनऊ डील करने आ रहा था. वहीं, मौके का फायदा देखते हुए एजेंट फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़े-गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत और 6 घायल
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र सिंह दुबे की मानें तो जालौन जिले के एक मंदिर से चार महीने पहले भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चोरी हुई थी. जो बेशकीमती अष्टधातु की बनी हुई थी. उन्होंने कहा आरोपियों के पास से बरामद हुई मूर्ति लगभग 10 साल पुरानी है. इसका सही पता लगाने के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहंचान बांदा निवासी पीर अली, मध्य प्रदेश निवासी रफीक खां और फतेहपुर निवासी लाला उर्फ मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है.