लखनऊः राजधानी के काकोरी क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में बुधवार देर रात बरात में अगवानी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, रोड लाइट की छतरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे रोड लाइट में करंट उतर आया. हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, इलाज के दौरान सुबह तीनों की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक, बुधवार रात घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की शादी थी. बरात सरोजनीनगर क्षेत्र से आयी थी. रात में बरातियों के नाश्ते के बाद अगवानी उठी. दूल्हा और बराती पक्ष के लोग अगवानी लेकर चले. बैंड के साथ मजदूर रोड लाइट उठाकर चले. सब नाच-गाने में मस्त थे. एकाएक रोड लाइट की छतरी ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई और रोड लाइट में करंट उतर आया. हादसे में तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए.
घटना के बाद बारातियों में मची भगदड़
घटना से बारातियों में भगदड़ मच गई. जान बचाकर भागे कई लोग आपस में टकराकर गिर गए और चोटिल हो गए. आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ करंट से झुलसे मजदूरों को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. आज सुबह तीनों मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई.