ETV Bharat / state

बेटी के अपहरण का बदला लेने के लिए शाकिर ने की थी हिस्ट्रीशीटर अन्नू की हत्या - सआदतगंज थाना क्षेत्र में हत्या

राजधानी लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मौके पर पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शाकिर ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली है.

क्राइम.
क्राइम.
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 3:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मौके पर पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शाकिर ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली. शाकिर ने बताया कि अन्नू ने उसकी 10 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए वह घात लगाए हुए था और मौके की तलाश कर रहा था.

कई दिनों से अन्नू की रेकी की थी. पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम बाजपाई मिष्ठान के पास पहले से ही घात लगाए बैठे थे और साकिर को इस बात की पक्की सूचना थी कि अन्नू चौपटिया के बाजपाई मिष्ठान पर आने वाला है. जैसे ही साकिर की नजर अन्नू पर पड़ी तो कट्टे से सिर में सट्टा का गोली मार दी मौके से फरार होना चाहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को भी आने में ज्यादा समय नहीं लगा. चौकी पुलिस रात्रि गश्त पर थी और तत्काल मौके पर पहुंच गई. जिससे साकिर पुलिस के कब्जे में बड़े आसानी से आ गया. वहीं, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी साकिर को दबोचने वाले पुलिसकर्मिंयों को 20 हजार का पुरस्कार दिया है.

इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बता दें कि शनिवार देर शाम करीब 8 बजे के करीब सहादत गंज थाना क्षेत्र वाजपेई मिष्ठान के पास हिस्ट्रीशीटर अनु उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था और गहनता से पूछताछ भी की. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी मोहम्मद शाकिर से अन्नू की पुरानी व्यक्तिगत रंजिश थी. शाकिर के पास से एक अवैध कट्टा व पिस्टल बरामद हुआ था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर के हत्यारे मोहम्मद शाकिर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है. हिस्ट्रीशीटर अन्नू पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्र में 2015 से लेकर वर्ष 2020 तक एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. हत्या, लूट, डकैती व गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में लगभग 17 मुकदमे दर्ज है. इसके अलावा लखनऊ से बाहर बहराइच जिले में वर्ष 2015 में 307, 504, 506 जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है.

लखनऊ: राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मौके पर पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शाकिर ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली. शाकिर ने बताया कि अन्नू ने उसकी 10 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए वह घात लगाए हुए था और मौके की तलाश कर रहा था.

कई दिनों से अन्नू की रेकी की थी. पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम बाजपाई मिष्ठान के पास पहले से ही घात लगाए बैठे थे और साकिर को इस बात की पक्की सूचना थी कि अन्नू चौपटिया के बाजपाई मिष्ठान पर आने वाला है. जैसे ही साकिर की नजर अन्नू पर पड़ी तो कट्टे से सिर में सट्टा का गोली मार दी मौके से फरार होना चाहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को भी आने में ज्यादा समय नहीं लगा. चौकी पुलिस रात्रि गश्त पर थी और तत्काल मौके पर पहुंच गई. जिससे साकिर पुलिस के कब्जे में बड़े आसानी से आ गया. वहीं, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी साकिर को दबोचने वाले पुलिसकर्मिंयों को 20 हजार का पुरस्कार दिया है.

इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बता दें कि शनिवार देर शाम करीब 8 बजे के करीब सहादत गंज थाना क्षेत्र वाजपेई मिष्ठान के पास हिस्ट्रीशीटर अनु उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था और गहनता से पूछताछ भी की. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी मोहम्मद शाकिर से अन्नू की पुरानी व्यक्तिगत रंजिश थी. शाकिर के पास से एक अवैध कट्टा व पिस्टल बरामद हुआ था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर के हत्यारे मोहम्मद शाकिर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है. हिस्ट्रीशीटर अन्नू पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्र में 2015 से लेकर वर्ष 2020 तक एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. हत्या, लूट, डकैती व गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में लगभग 17 मुकदमे दर्ज है. इसके अलावा लखनऊ से बाहर बहराइच जिले में वर्ष 2015 में 307, 504, 506 जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.