ETV Bharat / state

दिनदहाड़े हुई लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कबाड़ी के जरिए कराते थे रेकी - Piyush Mordia

राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के साथ ही परिवार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने लुटेरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

c
c
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 8:16 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के साथ ही परिवार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने लुटेरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार करने वाली टीम को जेसीपी लां एंड ऑर्डर ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जेसीपी ने बताया कि एक साल पहले चौक में हुई लूट में यही बदमाश शामिल थे. जिनकी तलाश में पुलिस कई महीनों से लगीं हुई थी.



ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नेपियर कॉलोनी (Napier Colony under Thakurganj police station) में बने एक मकान में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए थे. बदमाशों ने काॅलोनी में रहने वाले अश्वनी के घर में मौजूद उनकी मां राजकुमारी को बंधक बना लिया. विरोध करने पर मारपीट की. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटपाट की. इसके बाद बदमाश घर में रखे करीब तीन लाख रुपये और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी एस. चिनप्पा ने जल्द खुलासे के आदेश दिए थे. इसके बाद थाने की टीम के साथ सर्विलांस की टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई थीं.

जानकारी देते पीयूष मोर्डिया, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर.
घटना के खुलासे पर पीयूष मोर्डिया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ (Piyush Mordia JCP Law And Order Lucknow) ने जानकारी दी कि रविवार को तीनों लुटेरों समीर उर्फ मो0 रऊफ मुसाहिबगंज थाना ठाकुरगंज व रमन दीक्षित अम्बरगंज थाना सहादतगंज और सलमान थाना मड़ियांव को गिराफ्तार किया गया है. घटना में लूटी गई नगदी व जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. गिराफ्तार तीनों लूटेरों ने एक वर्ष पूर्व चौक में मिर्ज़ा मंडी मोहल्ला में विजय चावला के घर में से भारी मात्रा ने नगदी व जेवरात लूट लिए थे. अभी इनके दो साथी मोहित और इस्माइल फरार चल रहे हैं. बहुत जल्द इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में नगदी एव सोने चांदी के जेवरात, दोनाली बंदूक, पुरानी एंटिक वस्तुएं, बारहसिंघा के सींग, 35 हजार नगद रुपये, सोने के कंगन, चांदी की करधन व अन्य हरि पन्ने के रत्न बरामद हुए हैं. जेसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश इस्माईल कबाड़ी के माध्यम से ऐसे घरों की रेकी करवाते थे, जिन घरों में सदस्यों की संख्या कम हो और विरोध करने वाला कोई न हो. इस्माइल कबाड़ लेने के बहाने घरों की रेकी कर लेता था. इसके बाद योजना बनाकर असलहा आदि का भय दिखाकर लूट को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें : रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में नहीं चल रहीं तीन ओपीडी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के साथ ही परिवार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने लुटेरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार करने वाली टीम को जेसीपी लां एंड ऑर्डर ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जेसीपी ने बताया कि एक साल पहले चौक में हुई लूट में यही बदमाश शामिल थे. जिनकी तलाश में पुलिस कई महीनों से लगीं हुई थी.



ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नेपियर कॉलोनी (Napier Colony under Thakurganj police station) में बने एक मकान में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए थे. बदमाशों ने काॅलोनी में रहने वाले अश्वनी के घर में मौजूद उनकी मां राजकुमारी को बंधक बना लिया. विरोध करने पर मारपीट की. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटपाट की. इसके बाद बदमाश घर में रखे करीब तीन लाख रुपये और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी एस. चिनप्पा ने जल्द खुलासे के आदेश दिए थे. इसके बाद थाने की टीम के साथ सर्विलांस की टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई थीं.

जानकारी देते पीयूष मोर्डिया, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर.
घटना के खुलासे पर पीयूष मोर्डिया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ (Piyush Mordia JCP Law And Order Lucknow) ने जानकारी दी कि रविवार को तीनों लुटेरों समीर उर्फ मो0 रऊफ मुसाहिबगंज थाना ठाकुरगंज व रमन दीक्षित अम्बरगंज थाना सहादतगंज और सलमान थाना मड़ियांव को गिराफ्तार किया गया है. घटना में लूटी गई नगदी व जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. गिराफ्तार तीनों लूटेरों ने एक वर्ष पूर्व चौक में मिर्ज़ा मंडी मोहल्ला में विजय चावला के घर में से भारी मात्रा ने नगदी व जेवरात लूट लिए थे. अभी इनके दो साथी मोहित और इस्माइल फरार चल रहे हैं. बहुत जल्द इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में नगदी एव सोने चांदी के जेवरात, दोनाली बंदूक, पुरानी एंटिक वस्तुएं, बारहसिंघा के सींग, 35 हजार नगद रुपये, सोने के कंगन, चांदी की करधन व अन्य हरि पन्ने के रत्न बरामद हुए हैं. जेसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश इस्माईल कबाड़ी के माध्यम से ऐसे घरों की रेकी करवाते थे, जिन घरों में सदस्यों की संख्या कम हो और विरोध करने वाला कोई न हो. इस्माइल कबाड़ लेने के बहाने घरों की रेकी कर लेता था. इसके बाद योजना बनाकर असलहा आदि का भय दिखाकर लूट को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें : रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में नहीं चल रहीं तीन ओपीडी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

Last Updated : Dec 5, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.