ETV Bharat / state

UNA: बाथू में दीवार गिरने से तीन मजदूर दबे, दो की हालत गंभीर, PGI किए गए रेफर - पीजीआई चंडीगढ़

ऊना जिले के उपमंडल हरोली के बाथू में स्थित एक क्रैशर में निर्माणाधीन दीवार गिरने (Wall collapsed in Bathu of Una) से वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दबने से घायल हो (laborers buried after Wall collapsed in UNA) गए. क्रैशर पर काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. जहां से दो मजदूरों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

etv bharat
PGI किए गए रैफर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:47 PM IST

ऊना: उपमंडल हरोली के बाथू स्थित एक क्रैशर परिसर में चल रहे डंपिंग साइट के निर्माण कार्य की आज अचानक दीवार गिर गई. सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब (laborers buried after Wall collapsed in UNA ) गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ही उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है तीनों मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit : पांच करोड़ बजट वाले 'दादी पोता थीम पार्क' में लगे बोर्ड में कर दी ये गलती

जानकारी के मुताबिक बाथू स्थित एक क्रैशर की डंपिंग साइट पर निर्माण कार्य चला हुआ था. वीरवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर (Wall collapsed in Bathu of Una) गई. हादसे के दौरान यूपी निवासी मुबारक, मुजमिद व दिलशाद मलबे में दब गए. तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से मुबारक व मुममिद को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ऊना: उपमंडल हरोली के बाथू स्थित एक क्रैशर परिसर में चल रहे डंपिंग साइट के निर्माण कार्य की आज अचानक दीवार गिर गई. सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब (laborers buried after Wall collapsed in UNA ) गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ही उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है तीनों मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit : पांच करोड़ बजट वाले 'दादी पोता थीम पार्क' में लगे बोर्ड में कर दी ये गलती

जानकारी के मुताबिक बाथू स्थित एक क्रैशर की डंपिंग साइट पर निर्माण कार्य चला हुआ था. वीरवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर (Wall collapsed in Bathu of Una) गई. हादसे के दौरान यूपी निवासी मुबारक, मुजमिद व दिलशाद मलबे में दब गए. तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से मुबारक व मुममिद को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.