लखनऊः लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे इसके लिए एक ओर जहां प्रशासन कई कोशिशें कर रहा है, वहीं कुछ कोटेदार उस पर पानी फेरने में लगे हैं. ताजा मामला राजधानी के मोहनलालगंज तहसील का है, जहां राशन वितरण में आ रही समस्या की शिकायत के चलते उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने तीन कोटेदारों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं. वहीं दो कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर की भी एप्लीकेशन दी गई है.
शिकायत के बाद की गयी कार्रवाई
मामला राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 3 गांवों का है, जहां कोटेदार राशन वितरण में समस्या उत्पन्न कर रहे था और लोगों को नियमानुसार राशन वितरित नहीं कर रहा था. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत तहसील में की. मामला संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने छतौनी, अतरौली और महमूदपुर के कोटेदारों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया. वहीं छतौनी व अतरौली के कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर की भी एप्लीकेशन दी है.
दरअसल शासन ने लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है. वहीं लॉकडाउन के समय पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्री लोगों के घर-घर पहुंचाई जा रही है. ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है.
मामले में उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन के समय लोगों तक आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति सुनिश्चत करने के लिए जिला प्रशासन लगातार लगा हुआ है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से राशन वितरित करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कई शिकायतें आई हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए तीन कोटेदारों के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- झांसी: भूखे पेट फसल काट रहे किसानों को कमिश्नर ने दिया बिस्किट का पैकेट