लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आए दिन तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर सामने आ रहा है. सड़क दुर्घटना में आए दिन लोग घायल हो रहे हैं. राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एंबुलेंस और ई-रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र में एंबुलेंस मरीज को लेकर तेज रफ्तार में जा रही थी. तभी रास्ते में ई-रिक्शा आ गया और दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.