लखनऊ: चित्रकूट में आज से शुरू हुए उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग राजनीतिक मायने से बहुत ही खास हो गया है. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बावजूद वे यूपी भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे. उनकी मौजदूगी में अनौपचारिक तौर पर भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पर बातचीत होगी. प्रशिक्षण वर्ग के मंथन से अमृत या विष क्या निकलेगा यह एक बड़ा सवाल है.
भारतीय जनता पार्टी अपने मजबूत गढ़ को और मजबूत करेगी. बुंदेलखंड में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आला नेताओं का जमावड़ा चित्रकूट में लगेगा. 31 जुलाई तक चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के एक दर्जन और यूपी कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम-केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई मंत्री शामिल होंगे. लेकिन, मजे की बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग में यूपी सरकार के राज्य मंत्रियों को न बुलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक लगातार बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत किला रहा है. इसको विपक्षी भेद नहीं सके. सभी चुनाव में भाजपा ने यहां अधिकतर सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बाद में भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अभी से बुंदेलखंड में और मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इसलिए इस क्षेत्र में लगातार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
चित्रकूट में पार्टी के पदाधिकारियों एवं विभाग के संयोजकों के लिए 3 दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक 29 से 31 जुलाई तक होगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है. लेकिन, इसमें राज्य मंत्रियों को नहीं बुलाया गया. हाल ही में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के बीच काफी खींचतान देखने को मिली थी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होंगे. पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ ही विभाग के संयोजकों को भी बुलाया गया है. कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. यही नहीं उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी भी आएंगे.
धर्मनगरी में लग रहा बीजेपी नेताओं का जमावड़ा
चित्रकूट में आज से शुरू हो रहे 3 दिवसीय बीजेपी प्रदेश प्रक्षिक्षण शिविर के आयोजन में गुरुवार शाम से ही मंत्रियों ने धर्मनगरी में डेरा डाल दिया है. धर्मनगरी में 29 से 31 जुलाई तक भाजपा का यह प्रशिक्षण शिविर शहर के प्रतिष्ठित बिन्दीराम होटल में आयोजित होगा. जिसमें सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं. इसकी शुरुआत सुबह 11:00 बजे प्रभारी मंत्री राधा मोहन द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू की गई.
गौरतलब है कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन 8 सत्रों का प्रशिक्षण शिविर होगा. प्रत्येक शिविर 45 से 50 मिनट का होगा. संगठन महामंत्री सुनील बंसल, बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंत्रदेव सिंह, मुरली धर राव सहित उत्तर प्रदेश सरकार दोनों डिप्टी सीएम व सभी कैबिनेट मंत्री प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के प्रमुख चेहरे
पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह
मंत्री कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही
मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं ऊर्जा स्रोत विभाग ए.के. शर्मा
राज्य मंत्री आवास एवं शहरी भारत सरकार कौशल किशोर
उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रौद्योगिकी योगेंद्र उपाध्याय
विधायक नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश पंकज सिंह
कानून एवं न्याय मंत्री भारत सरकार सरकार एस0पी0 सिंह
सांसद लोकसभा मोहन सिंह
मंत्री पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश भूपेश सिंह चौधरी
मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन अल्पसंख्यक मुस्लिम वक्फ बोर्ड एवं आज धर्मपाल सिंह
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग दिव्यांगजन नरेंद्र कश्यप
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग प्रभार मंडल जे.पी.राठौर
मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल लक्ष्मी नारायण चौधरी
गौरतलब हो कि 2014 के लोकसभा से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव तक लगातार बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी के लिए मजबूत किला रहा है. इसको विपक्षी भेद नहीं सके. सभी चुनाव में भाजपा ने यहां अधिकतर सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. बाद में भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अभी से बुंदेलखंड में और मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है. इसलिए इस क्षेत्र में लगातार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ब्राह्मण या OBC? कौन बनेगा यूपी बीजेपी चीफ? इन नामों पर मंथन जारी