लखनऊ: शनिवार को राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के 3 नए मरीज सामने आए हैं. ये तीनों मरीज लखनऊ के चरक अस्पताल के दो डॉक्टर और एक नर्स हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किया गया था. आज तीनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ में 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है, अन्य मरीजों का लोक बंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी के साथ राजधानी लखनऊ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 370 हो गई है, जिनमें 296 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं, अब तक तीन संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल लखनऊ में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 71 है.