लखनऊ: केजीएमयू से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिहाज से एक राहत भरी खबर है. 30 अप्रैल की शाम केजीएमयू से तीन कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.
केजीएमयू के कोविड-19 टीम के डॉक्टर डी हिमांशु ने बताया कि लखनऊ के सदर कैंट के 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज को 15 अप्रैल को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. इसके अलावा 35 वर्षीय मरीज को 16 अप्रैल को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. तीसरे व्यक्ति 70 वर्षीय बाधुपुर बिशनगढ़ के रहने वाले हैं. इस मरीज को 18 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज से केजीएमयू में गंभीर स्थिति में रेफर किया गया था. मरीज को अनस्टेबल एंजाइना की शिकायत थी, जिसे इलाज के दौरान आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था.
तीनों 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन
डॉक्टर नरेंद्र कुमार के अनुसार तीनों मरीजों की पिछले 48 घंटों में दो बार कोरोना की जांच की गई है. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. तीनों मरीजों को आज यानी 30 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज किए गए तीनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. तीनों अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किए जाएंगे. इसके बाद तीनों की एक बार दोबारा जांच की जाएगी.