लखनऊ: इंदिरा नगर थाना अंतर्गत खुर्रम नगर चौकी क्षेत्र में शादी में आए हुए तीन मासूम बच्चे अब्राहिम, आयशा और अरशद के गुमशुदा होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. इसको लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस बच्चों की छानबीन में जुटी गई थी.
![लापता बच्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lko-lucknowcity-01-10079_04122022214301_0412f_1670170381_440.jpg)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर के पुरम नगर चौकी क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने वाले तीन बच्चे गुमशुदा होने की सूचना मिली थी. जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी. लापता होने वालों में अब्राहिम लखनऊ के खुर्रम नगर क्षेत्र का रहने वाला है. आयशा और अरशद कानपुर के रहने वाले है, अपने रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने आए थे.
![लापता बच्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lko-lucknowcity-01-10079_04122022214301_0412f_1670170381_323.jpg)
इंद्रानगर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमशुदा बच्चों की तलाश को लेकर टीम लगाई गई थी. अथक प्रयास के बाद गुमशुदा हुए बच्चों को चारबाग स्टेशन क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया है. बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों बच्चे दोपहर तीन बजे गायब हुए थे.
यह भी पढ़ें: कहां लापता हो गए मां के साथ 5 बच्चे, पुलिस क्यों है बेखबर ?