ETV Bharat / state

लखनऊ: नकली शराब बनाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के विकास थाना नगर क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. विकास नगर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. बुधवार देर रात पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

थाना विकास नगर
थाना विकास नगर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:01 AM IST

लखनऊ: विकास नगर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई नकली शराब हसनगंज निवासी को सप्लाई की जाती थी.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के विकास थाना नगर क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. विकास नगर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. वहीं बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों तुषार जायसवाल, रिंकू उर्फ अमरेंद्र जयसवाल और एक नाबालिग की पहचान कर पतौरागंज से देर रात गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई नकली शराब हसनगंज निवासी को सप्लाई की जाती थी. तीनों अभियुक्तों के पास से नकली शराब की बोतलें और माल भी बरामद किया गया है. पूथताछ में अभियुक्तों ने बताया कि स्प्रिट और खाने में डालने वाले रंग को मिलाकर नकली शराब बनाते थे. नकली शराब को कम दामों में बाजार में बेचा करते थे.

विकास थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने टीम गठित कर मौके से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के पास से माल भी बरामद किया गया. अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: विकास नगर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई नकली शराब हसनगंज निवासी को सप्लाई की जाती थी.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के विकास थाना नगर क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. विकास नगर पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. वहीं बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों तुषार जायसवाल, रिंकू उर्फ अमरेंद्र जयसवाल और एक नाबालिग की पहचान कर पतौरागंज से देर रात गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई नकली शराब हसनगंज निवासी को सप्लाई की जाती थी. तीनों अभियुक्तों के पास से नकली शराब की बोतलें और माल भी बरामद किया गया है. पूथताछ में अभियुक्तों ने बताया कि स्प्रिट और खाने में डालने वाले रंग को मिलाकर नकली शराब बनाते थे. नकली शराब को कम दामों में बाजार में बेचा करते थे.

विकास थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने टीम गठित कर मौके से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के पास से माल भी बरामद किया गया. अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.