ETV Bharat / state

लखनऊ: एक ही रात तीन मकानों का ताला काटकर लाखों की चोरी - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर इन घरों से करीब सात लाख रुपये उड़ा ले गए.

ही रात में तीन मकानों का ताला काटकर लाखों की चोरी.
ही रात में तीन मकानों का ताला काटकर लाखों की चोरी.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने वृंदावन में एक साथ तीन मकानों में चोरियां की. चोरों ने तीनों मकानों से करीब सात लाख रुपये की चोरी की है. चोरों ने शनिवार रात तीन घरों में धावा बोलकर कई लाख रुपये नकद व कई लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया.

एक ही रात तीन मकानों में चोरी
पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले कमलेश यादव ने बताया कि वो लोग किसी प्रोग्राम में परिवार सहित घर से बाहर गए थे. तभी शनिवार रात को चोरों ने घर का ताला काटकर घर में रखे डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए. वहीं पड़ोस में रहने वाले मोहित कुमार के घर से करीब दो लाख के जेवर और पचास हजार रुपये नकद चोर चुरा ले गए. विमल सिंह जो परिवहन निगम में कार्यरत हैं, उनके के घर से चोर करीब दो लाख रुपये के जेवर व एक लाख रुपये नकद उड़ा ले गए.

निजी स्कूल के शिक्षक कमलेश यादव ने बताया कि तीनों घर बंद थे और तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि वृंदावन में गैस पाइप लाइन का काम चल रहा है. शायद चोर उन्हीं में से कोई है, क्योंकि कटिंग मशीन का सामान उन्हीं लोगों के पास है.

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने वृंदावन में एक साथ तीन मकानों में चोरियां की. चोरों ने तीनों मकानों से करीब सात लाख रुपये की चोरी की है. चोरों ने शनिवार रात तीन घरों में धावा बोलकर कई लाख रुपये नकद व कई लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया.

एक ही रात तीन मकानों में चोरी
पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले कमलेश यादव ने बताया कि वो लोग किसी प्रोग्राम में परिवार सहित घर से बाहर गए थे. तभी शनिवार रात को चोरों ने घर का ताला काटकर घर में रखे डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए. वहीं पड़ोस में रहने वाले मोहित कुमार के घर से करीब दो लाख के जेवर और पचास हजार रुपये नकद चोर चुरा ले गए. विमल सिंह जो परिवहन निगम में कार्यरत हैं, उनके के घर से चोर करीब दो लाख रुपये के जेवर व एक लाख रुपये नकद उड़ा ले गए.

निजी स्कूल के शिक्षक कमलेश यादव ने बताया कि तीनों घर बंद थे और तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि वृंदावन में गैस पाइप लाइन का काम चल रहा है. शायद चोर उन्हीं में से कोई है, क्योंकि कटिंग मशीन का सामान उन्हीं लोगों के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.