ETV Bharat / state

मलिहाबाद में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों की नगदी और जेवरात लेकर फरार

लखनऊ के मलिहाबाद में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
दो घरों में चोरी
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:23 PM IST

लखनऊ: जनपद के मलिहाबाद थाना (Malihabad Police Station) अंतर्गत बीती रात अहमदाबाद कटौली में अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रधान रहे अतीक अहमद सहित वसी अहमद के घर को निशाना बनाते हुए लाखो के ज्वैलरी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब घर वाले सो कर उठे तो घर का सारा समान इधर उधर बिखरा देख चोरी का अहसास हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्काउट और फिंगर प्रिंट टीम की मदद से मामले की जांच जारी है.

पीड़ित ने बताया कि चोर पहले सद्दाम के घर के बाहर छज्जे के सहारे घर में दाखिल हुए. घर में रखी अलमारी और सेफ का ताला तोड़कर रखे 83 हजार रुपए और चांदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए. उसके बाद चोर दूसरे पड़ोसी पूर्व प्रधान अतीक अहमद के घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर जेवर सहित नगदी चोरी कर ले गए. अतीक प्रधान ने बताया कि सोने चांदी के जेवर सहित 15 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है. सुबह घटना का पता चला तब पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री बोले, PM मोदी के कहने पर यूक्रेन और रूस ने रोक दिया था युद्ध

राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है. बेखौफ चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से सभी डरे हुए है. इतना ही नहीं पूरी रात जागकर गुजार रहे हैं. वहीं, लगभग एक माह पूर्व गुलालखेड़ा, टिकरिहार गांव में लाखों की नगदी उड़ाने के बाद अनिल ट्रेडर्स दुकान के बाहर रखी तीन टन सरिया उठा ले जाने के बाद अभी तक पुलिस चोरों से दूर है. इस संबंध में मलिहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णानंद पाण्डेय ने कहा कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

लखनऊ: जनपद के मलिहाबाद थाना (Malihabad Police Station) अंतर्गत बीती रात अहमदाबाद कटौली में अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रधान रहे अतीक अहमद सहित वसी अहमद के घर को निशाना बनाते हुए लाखो के ज्वैलरी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब घर वाले सो कर उठे तो घर का सारा समान इधर उधर बिखरा देख चोरी का अहसास हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्काउट और फिंगर प्रिंट टीम की मदद से मामले की जांच जारी है.

पीड़ित ने बताया कि चोर पहले सद्दाम के घर के बाहर छज्जे के सहारे घर में दाखिल हुए. घर में रखी अलमारी और सेफ का ताला तोड़कर रखे 83 हजार रुपए और चांदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए. उसके बाद चोर दूसरे पड़ोसी पूर्व प्रधान अतीक अहमद के घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर जेवर सहित नगदी चोरी कर ले गए. अतीक प्रधान ने बताया कि सोने चांदी के जेवर सहित 15 हजार रुपए नगद की चोरी हुई है. सुबह घटना का पता चला तब पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री बोले, PM मोदी के कहने पर यूक्रेन और रूस ने रोक दिया था युद्ध

राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है. बेखौफ चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से सभी डरे हुए है. इतना ही नहीं पूरी रात जागकर गुजार रहे हैं. वहीं, लगभग एक माह पूर्व गुलालखेड़ा, टिकरिहार गांव में लाखों की नगदी उड़ाने के बाद अनिल ट्रेडर्स दुकान के बाहर रखी तीन टन सरिया उठा ले जाने के बाद अभी तक पुलिस चोरों से दूर है. इस संबंध में मलिहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णानंद पाण्डेय ने कहा कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.