लखनऊ: लॉकडाउन के बाद यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं ट्रांसपोर्टेशन की सभी सुविधाएं बंद होने की वजह से लखनऊ में बस स्टॉप पर यात्रियों का हुजूम इकट्ठा हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने इमरजेंसी व्यवस्था के रूप में कई बसों को चलाया है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. वहीं लखनऊ में थर्मल डिटेक्शन न हो पाने की वजह से प्रशासन ने रायबरेली जिला प्रशासन की मदद लेते हुए लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर थर्मल डिटेक्शन करवाया.
राजधानी लखनऊ पहुंचे यात्रियों के लिए प्रशासन ने इमरजेंसी बस सेवा उपलब्ध कराई है. वहीं लखनऊ में यात्रियों की तादाद अधिक होने के कारण हर यात्री का थर्मल डिटेक्शन नहीं हो पाया. लखनऊ से प्रयागराज के लिए जाने वाले यात्रियों को लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर रोककर रायबरेली सीएमओ ऑफिस की टीम ने हर यात्री का थर्मल डिटेक्शन टेस्ट किया. वहीं तापमान अधिक पाए जाने पर उन्हें दवाइयां भी दी गईं. साथ ही सीएमओ ऑफिस टीम में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी है.
यात्रियों ने बताया कि वह गाजियाबाद से लखनऊ पहुंचे, जहां उन्हें यूपी ट्रांसपोर्ट की बस सेवा भी प्राप्त हुई है. वहीं यूपी ट्रांसपोर्ट बस के कंडक्टर ने बताया कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए उन्हें बुलाया गया है. लखनऊ बस स्टॉप पर यूपीएसआरटीसी के अधिकारी व लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- गृह मंत्रालय का आदेश- प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था करें राज्य सरकारें