लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाने में 2 घंटे में लूट और चोरी की 2 वारदातें सामने आईं. चोरों ने आर.आर. मैरेज हॉल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 25 हजार रुपये चुरा लिए. साथ ही पर्स और जैकेट भी ले गए. इससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स झपट लिया. उसमें पैसे, मोबाइल और कुछ कागजात थे. चोरी और लूट की दोनों वारदात बालागंज चौकी के अंतर्गत हुईं. राजधानी में खुलेआम ऐसी वारदातों की वजह से लगता है जैसे चोर-बदमाशों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.
शादी में आए काकोरी निवासी एजाज की कार मैरेज हॉल के बाहर खड़ी थी. चोरों के कार का शीशा तोड़कर चोरी की. एजाज ने बताया कि उनकी कार से 25 हजार रुपये के साथ पर्स और जैकेट भी चोरी की गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि शादी में आए काकोरी निवासी एजाज की कार से बालागंज के पास आर0आर0 मैरिज लॉन के बाहर चोरों ने शीशा तोड़कर पैसे चोरी किए हैं. आस पास के लोगों से जानकारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.