ETV Bharat / state

सेवानिवृत रेलकर्मी और पीडब्ल्यूडी जेई के घर लाखों की चोरी - हसनगंज थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो अलग-अलग इलाकों में शातिर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिए. पहली घटना पीजीआई तो दूसरी हसनगंज थाना क्षेत्र की है.

Theft at the house of retired railway worker and PWD JE in Lucknow
राजधानी लखनऊ में चोरी.
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी के दो अलग-अलग इलाके में पुलिस की गश्ती टीम को धता बताते हुए शातिर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पहली घटना पीजीआई तो दूसरी हसनगंज की है. पीजीआई कोतवाली क्षेत्र निवासी पीडब्ल्यूडी के जेई विवेक कुमार के बंद मकान से चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में रखे हीरे और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए. जेई विवेक कुमार ने पुलिस को 25 से 30 लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान के चोरी होने की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, चोर जेवरात के साथ घर में लगी टोटियां तक ले गए.

जेई परिवार के साथ पटना गए थे

पीजीआई इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला के मुताबिक, विवेक कुमार अपने निजी कार्य के लिए परिवार के साथ पटना गए हुए थे. मंगलवार को जब वह लखनऊ लौटे तो दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि खिड़की टूटी हुई है. कमरे में रखी आलमारी का सारा सामान बिखरा मिला. पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विवेक का आरोप है कि मेरे जाने की जानकारी उनके पड़ोसी को थी.

चोरी की दूसरी वारदात

दूसरी ओर, हसनगंज कोतवाली इलाके में रेलवे से सेवानिवृत कर्मी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति कर कागजी कोरम पूरा कर लिया और पीड़ित को कोरा आश्वासन दे चलती बनी. तुलसीपुर पार्क निकट त्रिवेणीनगर हसनगंज निवासी अशोक कुमार गुप्ता रेलवे विभाग से सेवानिवृत हैं. बीते दिनों अशोक एक पूजा आयोजन में कानपुर गए थे. बुधवार को जब लौटकर वापस आए तो देखा कि उनकी मकान का मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है, लेकिन आलमारी में रखे जेवरात व नकदी समेत बहुमूल्य सामान गायब है.

इसे भी पढ़ें - 'आई एम सॉरी पापा...मैंने कई लोगों की जिंदगियां बचाईं, लेकिन आपको नहीं बचा सका'

लखनऊ: राजधानी के दो अलग-अलग इलाके में पुलिस की गश्ती टीम को धता बताते हुए शातिर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पहली घटना पीजीआई तो दूसरी हसनगंज की है. पीजीआई कोतवाली क्षेत्र निवासी पीडब्ल्यूडी के जेई विवेक कुमार के बंद मकान से चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में रखे हीरे और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए. जेई विवेक कुमार ने पुलिस को 25 से 30 लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान के चोरी होने की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, चोर जेवरात के साथ घर में लगी टोटियां तक ले गए.

जेई परिवार के साथ पटना गए थे

पीजीआई इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला के मुताबिक, विवेक कुमार अपने निजी कार्य के लिए परिवार के साथ पटना गए हुए थे. मंगलवार को जब वह लखनऊ लौटे तो दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि खिड़की टूटी हुई है. कमरे में रखी आलमारी का सारा सामान बिखरा मिला. पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विवेक का आरोप है कि मेरे जाने की जानकारी उनके पड़ोसी को थी.

चोरी की दूसरी वारदात

दूसरी ओर, हसनगंज कोतवाली इलाके में रेलवे से सेवानिवृत कर्मी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति कर कागजी कोरम पूरा कर लिया और पीड़ित को कोरा आश्वासन दे चलती बनी. तुलसीपुर पार्क निकट त्रिवेणीनगर हसनगंज निवासी अशोक कुमार गुप्ता रेलवे विभाग से सेवानिवृत हैं. बीते दिनों अशोक एक पूजा आयोजन में कानपुर गए थे. बुधवार को जब लौटकर वापस आए तो देखा कि उनकी मकान का मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है, लेकिन आलमारी में रखे जेवरात व नकदी समेत बहुमूल्य सामान गायब है.

इसे भी पढ़ें - 'आई एम सॉरी पापा...मैंने कई लोगों की जिंदगियां बचाईं, लेकिन आपको नहीं बचा सका'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.