लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर कल मतदान होगा. जिसमें 627 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, इस चरण की 90% सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है यानी साल 2017 में यहां भाजपा को 59 में से 49 सीटों पर कामयाबी मिली थी तो समाजवादी पार्टी के खाते में 8 और कांग्रेस-बसपा को एक-एक सीट पर जीत नसीब हुई थी. इस चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिलों मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद व हाथरस के साथ अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज व इटावा और बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
वहीं, यूपी में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए तीसरे चरण को कल मतदान होगा. दो चरण की 113 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद तीसरे चरण का क्षेत्र काफी व्यापक है. यह हाथरस से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर होते हुए झांसी से ललितपुर की सीमा में होने वाले चुनाव में 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्र के लिए कल इन जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तीसरे चरण में 2.16 करोड़ मतदाता हैं, जो 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इसे भी पढ़ें - भाजपा सांसद विनोद सोनकर के बिगड़े बोल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी
तीसरे चरण में इन विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान
तीसरे चरण की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, इनमें 78- हाथरस (सुरक्षित), 79- सादाबाद, 80- सिकन्दरा राऊ, 95- टूण्डला (सुरक्षित), 96- जसराना, 97- फिरोजाबाद, 98- शिकोहाबाद, 99- सिरसागंज, 100- कासगंज, 101- अमांपुर, 102- पटियाली, 103- अलीगंज, 104- एटा, 105- मारहरा, 106- जलेसर (सुरक्षित), 107- मैनपुरी, 108- भोगांव, 109- किशनी (अ0जा0), 110- करहल, 192- कायमगंज (सुरक्षित), 193- अमृतपुर, 194- फर्रूखाबाद, 195- भोजपुर, 196- छिबरामऊ, 197- तिर्वा, 198- कन्नौज (सुरक्षित), 199-जसवन्तनगर,
200- इटावा, 201- भरथना (सुरक्षित), 202- बिधूना, 203- दिबियापुर, 204- औरैया (सुरक्षित), 205- रसूलाबाद (सुरक्षित), 206- अकबरपुर-रनिया, 207- सिकन्दरा, 208- भोगनीपुर, 209- बिल्हौर (सुरक्षित), 210- बिठूर, 211- कल्याणपुर, 212- गोविन्दनगर, 213- सीसामऊ, 214- आर्यनगर, 215- किदवई नगर, 216- कानपुर कैण्टोनमेंट, 217- महराजपुर, 218- घाटमपुर (सुरक्षित), 219- माधौगढ़, 220- कालपी, 221- उरई (सुरक्षित), 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर (सुरक्षित), 225- गरौठा, 226- ललितपुर, 227- महरौनी (सुरक्षित), 228- हमीरपुर, 229- राठ (सुरक्षित), 230- महोबा एवं 231- चरखारी विधान सभा सीटे हैं.
2017 में यहां 59 में 49 सीट जीती थी भाजपा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण में जाटलैंड और दूसरे चरण में मुस्लिम बाहुल्य जिलों में मतदान के बाद बुंदेलखंड और मध्य यूपी की बारी है. यहां की 59 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सभी सियासी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. तीसरे चरण में जिन 59 सीटों पर मतदान होगा, उसमें 90% सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. यहां पर 2017 के चुनाव में भाजपा ने 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी तो समाजवादी पार्टी के खाते में 8 और कांग्रेस-बसपा को एक-एक सीट पर जीत मिली थी.
यहां दांव पर लगी इन नेताओं की प्रतिष्ठा
चुनाव के तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनसे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मुकाबला कर रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, राम नरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव व नीलिमा कटियार कल्याणपुर से चुनाव मैदान में हैं. शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. सिरसागंज सीट पर मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं.
कानपुर की किदवईनगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर व सीसामऊ सीट पर सपा के हाजी इरफान सोलंकी फिर मैदान में हैं. फर्रुखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं. यहां से भाजपा मेजर सुनील दत्त द्विवेदी उनके खिलाफ हैं. बसपा छोड़कर भाजपा में आए विधायक रामवीर उपाध्याय सादाबाद से फिर मैदान में हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप