लखनऊ: हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज 'द ऑफिस' का एक सीजन पूरा हो चुका है, वहीं दर्शकों ने इसे खासा पसंद किया. एक ऑफिस में रहने वाले तरह-तरह के प्राणी और उनकी तरह-तरह की बातों को दिखाने वाली सीरीज का अब दूसरा सीजन भी आ चुका है. इसके प्रमोशन के सिलसिले में सीरीज में काम कर रहे मुकुल चड्ढा और सयनदीप सेन गुप्ता ईटीवी भारत लखनऊ के ऑफिस पहुंचे. यहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- रील टू रियलः ब्रैड पिट ने की अंतरिक्ष यात्री से वीडियो चैट
लखनऊ जायके का कलाकारों ने चखा स्वाद
वहीं लखनऊ के बारे में मुकुल और सयन ने कहा कि राजधानी में खाना बहुत अच्छा है. जहां उन्होंने पहले ही कबाब खा लिया है. अपने कैरेक्टर के बारे में अभिनेता मुकुल ने बताया कि जगदीप चड्ढा का किरदार उनके लिए बेहद मजेदार है. उन्हें खुशी है कि उन्हें दूसरी बार भी इसके साथ जुड़ने का मौका मिला. पहली बार यह पूरी शूटिंग ऑफिस के अंदर हुई थी जबकि इस बार इस में थोड़ा बहुत ट्विस्ट दिया गया है. उम्मीद है कि ऑडियंस भी सीजन-2 को काफी पसंद करेगी. वहीं सयन कहते हैं कि उनका किरदार थोड़ा शांत है और जैसा भी है, उन्हें काफी पसंद है. यह सीरीज भारत के कुछ स्मार्ट कॉमेडी शोज में से एक है.
वहीं उनका कहना था कि लखनऊ में आने के बाद वह उम्मीद कर रहे हैं कि लखनऊ के दर्शक भी इसे काफी पसंद करेंगे.