ETV Bharat / state

'द ऑफिस' के प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे सीरीज के आर्टिस्ट - सीरीज का प्रमोशन हुआ लखनऊ में

उत्तर प्रदेश की राजधानी में न्यू सीरीज 'द ऑफिस' के प्रमोशन के लिए आए सीरीज के कलाकार सयनदीप और मुकुल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'द ऑफिस' के प्रमोशन के लिए कलाकार सयनदीप और मुकुल लखनऊ पहुंचे.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 1:44 PM IST

लखनऊ: हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज 'द ऑफिस' का एक सीजन पूरा हो चुका है, वहीं दर्शकों ने इसे खासा पसंद किया. एक ऑफिस में रहने वाले तरह-तरह के प्राणी और उनकी तरह-तरह की बातों को दिखाने वाली सीरीज का अब दूसरा सीजन भी आ चुका है. इसके प्रमोशन के सिलसिले में सीरीज में काम कर रहे मुकुल चड्ढा और सयनदीप सेन गुप्ता ईटीवी भारत लखनऊ के ऑफिस पहुंचे. यहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'द ऑफिस' के प्रमोशन के लिए कलाकार सयनदीप और मुकुल लखनऊ पहुंचे.
बातचीत के दौरान सयनदीप और मुकुल एक-दूसरे से काफी मस्खरी करते नजर आए. एक तरफ मुकुल कह रहे थे कि वह अपने ऑफिस के बेस्ट बॉस हैं तो वहीं अमित की भूमिका में काम कर रहे सयन का कहना था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ऑफिस सीजन 2 स्टार कास्ट मे कॉमेडियन मल्लिका दुआ का भी नाम जुड़ चुका है.

इसे भी पढ़ें- रील टू रियलः ब्रैड पिट ने की अंतरिक्ष यात्री से वीडियो चैट

लखनऊ जायके का कलाकारों ने चखा स्वाद

वहीं लखनऊ के बारे में मुकुल और सयन ने कहा कि राजधानी में खाना बहुत अच्छा है. जहां उन्होंने पहले ही कबाब खा लिया है. अपने कैरेक्टर के बारे में अभिनेता मुकुल ने बताया कि जगदीप चड्ढा का किरदार उनके लिए बेहद मजेदार है. उन्हें खुशी है कि उन्हें दूसरी बार भी इसके साथ जुड़ने का मौका मिला. पहली बार यह पूरी शूटिंग ऑफिस के अंदर हुई थी जबकि इस बार इस में थोड़ा बहुत ट्विस्ट दिया गया है. उम्मीद है कि ऑडियंस भी सीजन-2 को काफी पसंद करेगी. वहीं सयन कहते हैं कि उनका किरदार थोड़ा शांत है और जैसा भी है, उन्हें काफी पसंद है. यह सीरीज भारत के कुछ स्मार्ट कॉमेडी शोज में से एक है.

वहीं उनका कहना था कि लखनऊ में आने के बाद वह उम्मीद कर रहे हैं कि लखनऊ के दर्शक भी इसे काफी पसंद करेंगे.

लखनऊ: हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज 'द ऑफिस' का एक सीजन पूरा हो चुका है, वहीं दर्शकों ने इसे खासा पसंद किया. एक ऑफिस में रहने वाले तरह-तरह के प्राणी और उनकी तरह-तरह की बातों को दिखाने वाली सीरीज का अब दूसरा सीजन भी आ चुका है. इसके प्रमोशन के सिलसिले में सीरीज में काम कर रहे मुकुल चड्ढा और सयनदीप सेन गुप्ता ईटीवी भारत लखनऊ के ऑफिस पहुंचे. यहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'द ऑफिस' के प्रमोशन के लिए कलाकार सयनदीप और मुकुल लखनऊ पहुंचे.
बातचीत के दौरान सयनदीप और मुकुल एक-दूसरे से काफी मस्खरी करते नजर आए. एक तरफ मुकुल कह रहे थे कि वह अपने ऑफिस के बेस्ट बॉस हैं तो वहीं अमित की भूमिका में काम कर रहे सयन का कहना था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ऑफिस सीजन 2 स्टार कास्ट मे कॉमेडियन मल्लिका दुआ का भी नाम जुड़ चुका है.

इसे भी पढ़ें- रील टू रियलः ब्रैड पिट ने की अंतरिक्ष यात्री से वीडियो चैट

लखनऊ जायके का कलाकारों ने चखा स्वाद

वहीं लखनऊ के बारे में मुकुल और सयन ने कहा कि राजधानी में खाना बहुत अच्छा है. जहां उन्होंने पहले ही कबाब खा लिया है. अपने कैरेक्टर के बारे में अभिनेता मुकुल ने बताया कि जगदीप चड्ढा का किरदार उनके लिए बेहद मजेदार है. उन्हें खुशी है कि उन्हें दूसरी बार भी इसके साथ जुड़ने का मौका मिला. पहली बार यह पूरी शूटिंग ऑफिस के अंदर हुई थी जबकि इस बार इस में थोड़ा बहुत ट्विस्ट दिया गया है. उम्मीद है कि ऑडियंस भी सीजन-2 को काफी पसंद करेगी. वहीं सयन कहते हैं कि उनका किरदार थोड़ा शांत है और जैसा भी है, उन्हें काफी पसंद है. यह सीरीज भारत के कुछ स्मार्ट कॉमेडी शोज में से एक है.

वहीं उनका कहना था कि लखनऊ में आने के बाद वह उम्मीद कर रहे हैं कि लखनऊ के दर्शक भी इसे काफी पसंद करेंगे.

Intro:नोट- खबर से जुड़ी फीड लाइव यू द्वारा भेजी जा चुकी है। लखनऊ। हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज 'द ऑफिस' का एक सीजन पूरा हो चुका है और इसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है। एक ऑफिस में रहने वाले तरह-तरह के प्राणी और उनकी तरह तरह की बातों को दिखाने वाली सीरीज का अब दूसरा सीजन भी आ चुका है। इसके प्रमोशन के सिलसिले में सीरीज में काम कर रहे मुकुल चड्ढा और सयनदीप सेन गुप्ता ईटीवी भारत लखनऊ के ऑफिस पहुंचे। यहां पर ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की।


Body:वीओ1 अपनी बातचीत के दौरान सयनदीप और मुकुल एक-दूसरे से काफी मस्खरी करते नजर आए। जहां मुकुल कह रहे थे कि वह अपने ऑफिस के बेस्ट बॉस हैं तो वहीं अमित की भूमिका में काम कर रहे सयन का कहना था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ऑफिस सीजन 2 स्टार कास्ट मे कॉमेडियन मल्लिका दुआ का भी नाम जुड़ चुका है। यानी मुकुल चड्ढा, गोपाल दत्त, सयनदीप सेन गुप्ता और गौहर खान के साथ अब मल्लिका दुआ भी लोगों को हंसाने का काम कर रही है। लखनऊ के बारे में मुकुल और सयन कहते हैं कि हमें पता है कि यहां बहुत अच्छा खाने को मिलता है और इसलिए हम पहले ही कबाब खा चुके हैं और अभी फिर चखने का मन बना रहे हैं। अपने कैरेक्टर के बारे में अभिनेता मुकुल कहते हैं कि जगदीप चड्ढा का किरदार मेरे लिए बेहद मजेदार है। मुझे खुशी है कि मुझे दूसरी बार भी इसके साथ जुड़ने का मौका मिला। पहली बार यह पूरी शूटिंग ऑफिस के अंदर हुई थी जबकि इस बार इस में थोड़ा बहुत ट्विस्ट दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि हमारी ऑडियंस भी सीजन टू को काफी पसंद करेगी। वही सयन कहते हैं कि मेरा किरदार थोड़ा शांत है और जैसा भी है मुझे काफी पसंद है। यह सीरीज भारत के कुछ स्मार्ट कॉमेडी शोज में से एक है। लखनऊ में आने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि लखनऊ के दर्शक भी इसे पसंद करेंगे। वेब सीरीज के बारे में अभिनेता सयनदीप कहते हैं कि हमारे इंडिया में तीन कैटेगरी में दर्शक बैठे हैं। एक वह जो टीवी देखते हैं उन्हें हम वेब दिखा दे तो उनकी समझ में नहीं आएगा। दूसरे वह जो युवा है और जो वेब सीरीज को समझने और उसी को पसंद करने का हुनर रखते हैं और तीसरी कैटेगरी वह है जिसमें हर कोई आता है कि कि वह फिल्मों की कैटेगरी होती है। इसे हर व्यक्ति देखना चाहता है। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे वेब की तरफ भी लोगों का रुझान अधिक बढ़ेगा क्योंकि आगे आने वाले समय में यही एक ऐसी चीज होगी जो आपके हाथों पर मौजूद होगी जिसे आप कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं। इस बारे में मुकुल कहते हैं कि फिल्मों में एक लिमिटेड शॉट होता है जिसमें हमें काम करना होता है वही वेब सीरीज में हम कभी कभी अपने मन का भी कर लेते हैं और इसे इंजॉय भी करते हैं। वह कहते हैं कि मैंने कई फिल्मों में काम किया है इसलिए मैं फिल्म और वेब सीरीज दोनों का ही अनुभव रखता हूं और मुझे लगता है कि दोनों के अपनी-अपनी महत्व हैं।


Conclusion:रियल लोकेशन शूटिंग के बारे में अभिनेता सयन दीप कहते हैं कि यह निर्भर सबसे पहले तो प्रोड्यूसर्स पर करता है कि वह कैसा शॉट चाह रहे हैं और उसके बाद यदि रियल लोकेशन पर शूट करते हैं तो एक्टर्स के लिए भी एक अच्छा अनुभव रहता है क्योंकि वह एक अलग तरह से एक अलग माहौल में शूट कर पाते हैं। अभिनेता मुकुल चड्ढा और सयन दीप सेन गुप्ता का इंटरव्यू लाइव द्वारा भेजा जा चुका है। रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.