लखनऊ : बंथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कुछ दबंगों ने एक महिला व उसके पति को बुरी तरह मारा-पीटा. महिला जब इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थाने से थाना प्रभारी ने उसे भगा दिया. पीड़ित महिला व उसका पति 3 दिन से थाने पर चक्कर लगा रहा है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई.
उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के लाख दावे कर रही हो लेकिन पुलिस विभाग में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से न केवल महिलाओं पर अत्याचार को प्रोत्साहन मिल रहा है बल्कि सरकार की छवि भी खराब हो रही है. मामला लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र का है जहां कुछ दबंगों ने एक महिला व उसके पति के साथ मारपीट की.
इसकी शिकायत लेकर जब महिला थाने पहुंची तो थाने से महिला व उसके पति को भगा दिया गया. इसके बाद महिला व उसका पति थाने के 3 दिन तक चक्कर लगाते रहे पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी.
तीसरे दिन जब महिला वह उसका पति थाने पहुंचे तो पुलिस ने उल्टा उन्हें थाने में बंद कर दिया. मामला मीडिया की जानकारी में आने के बाद प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया और आनन-फानन महिला को थाने से छोड़ा गया.
यह भी पढ़ें : पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज
बताया जाता है कि बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफ नगर गांव की अंजू रावत वह उसके पति मनोज रावत को गांव के विनोद रावत व सुरेश रावत ने घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने महिला के साथ अभद्रता भी की.
शुक्रवार देर रात हुई मारपीट की शिकायत लेकर जब दंपती थाने पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें सुबह आने को कहा. महिला व उसका पति जब सुबह थाने पहुंचे तो उन्हें थाने से भगा दिया गया.
सोमवार को दोबारा दंपती के शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर बंथरा थाना पुलिस ने दोनों को लॉकअप में डाल दिया. इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा. इसके बाद बंथरा पुलिस हरकत में आई और दंपती को तुरंत थाने से छोड़ दिया. साथ ही पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई का आश्वासन भई दिया.