लखनऊ: रेसलर द ग्रेट खली भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है. सोमवार को द ग्रेट खली ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. ये मुलाकात समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई.
अखिलेश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से डब्लूडब्लूई रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने मुलाकात की. खली ने कहा कि सोशलिस्ट नेता अखिलेश यादव के करिश्माई व्यक्तित्व और ऊर्जा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता. वे सही मायनों में सच्चे नेता हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी में कानून स्थापित करने में भाजपा सरकार फेल: अखिलेश
द ग्रेट खली ने समाजवादी पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खेल और जिमनास्ट से जुड़े प्रतिभाशाली नौजवानों को बेहतर अवसर प्रदान किया था. लखनऊ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए द खली ने समाजवादी पार्टी कार्यालय आकर अपने अनुभव साझा किए.
खेल-खिलाड़ी का समाजवादी पार्टी ने किया है सम्मान
अखिलेश यादव ने कहा कि खेल-खिलाड़ी के प्रति समाजवादी पार्टी में हमेशा से ही सम्मान की भावना रही है. सपा सरकार में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक मदद भी दी गई है. प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान ‘यशभारती‘ से भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. 2022 के चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर खेलों को और ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा.