लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विपुल खंड के दयाल पैराडाइज होटल में सोमवार को शादी समारोह था. समारोह के दौरान एक परिवार का नकदी व गहनों से भरा बैग बदमाशों ने उड़ा दिया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
बिहार से आया था परिवार
अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने आए पंकज मिश्रा ने बताया कि वह पूरे परिवार सहित बिहार से आए हैं. शादी समारोह के दौरान परिवार फोटो खिंचाने में व्यस्त था. उनकी मां अपना हैंडबैग छोड़कर स्टेज पर फोटो खिंचाने के लिए चढ़ीं. इस दौरान उनकी मां का बैग किसी ने पार कर दिया. बैग में गहने, नकद व जरूरी सामान रखा था. बैग चोरी के पता चलते ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी गई.
जांच जारी
गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने बताया पैराडाइज होटल में शादी समारोह था. शादी समारोह में पंकज मिश्रा बिहार से शामिल होने आए थे. उन्होंने तहरीर दी है कि समारोह के दौरान उनकी मां का हैंडबैग चोरी हो गया है. मामले पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं.