ETV Bharat / state

किशोरी समेत पांच लोगों के शव बरामद, एक की शिनाख्त नहीं

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 1:16 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. इनमें एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस सभी शवों की शिनाख्त करा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

पांच लोगों के शव बरामद
पांच लोगों के शव बरामद

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. इनमें एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस सभी शवों की शिनाख्त करा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि 11 मार्च से लापता आनंद विहार तकरोही निवासी अरुण कुमार तिवारी का शव इंदिरा नहर से बरामद किया गया है.

चिनहट कोतवाली में तैनात दारोगा अजय शर्मा ने बताया कि अरुण का उनकी पत्नी मौसमी से बच्चों की पढ़ाई को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद अरुण घर से स्कूटी लेकर निकल गए थे. वह रात तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई, मगर उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद घरवालों ने इंदिरानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. छानबीन के दौरान 13 मार्च को अरुण की स्कूटी बाराबंकी के माती गांव में मिली थी. मंगलवार को जुग्गौर में इंदिरा नहर रेगुलेटर में एक शव उतराता मिला था. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया था. उसकी शिनाख्त अरुण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

युवक ने झील में कूदकर की आत्महत्या
चौकी कस्बा बीट इंचार्ज ने बताया कि एक अज्ञात युवक ने कठौता झील में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. छानबीन के दौरान शव की शिनाख्त मूलरूप से गोरखपुर के अमरिया कृष्णा के रूप में हुई है. कृष्णा मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. वह मंगलवार सुबह घर से निकला था. इसके अलवा नाका चौराहे के पार्क के अंदर एक शव पड़ा मिला है. शव की शिनाख्त गनेशगंज निवासी कैलाश शर्मा ने राकेश शर्मा के रूप में की. कैलाश ने बताया कि राकेश 15 वर्ष से उनकी चाट की दुकान पर काम करता था. राकेश मूलरूप से करमसेपुर, मिश्रिख सीतापुर का रहने वाला था. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव नाका चौराहा पार्क के अन्दर पड़ा मिला था. शराब पीने के कारण उसका लीवर खराब हो गया था. इसके कारण राकेश शर्मा की मृत्यु हो गयी है.

यह भी पढ़ेंः बेटे को एयरपोर्ट लेने जा रहे पिता की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौत

ओवर ब्रिज के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
नाका कोतवाली इलाके में स्थित लाल कुआं से डीएवी की तरफ जाने वाले ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पुलिस के बहुत प्रयास करने के बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष है. उसने नीली-हरी टी शर्ट, केसरिया रंग की शॉल पहनी हुई है. मृतक भीख मांग कर जीवन यापन करता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः शराब की दुकान के सेल्समैन को दबंगों ने मारी गोली, दो गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
कैण्ट इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर नीलम राणा ने बताया कि मंगलवार करीब 8:30 सेंट मैरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी मनार (14 वर्ष) पुत्री मोहम्मद अतीक निवासी 831 लकड़ी मोहाल कैन्ट पढ़ने के लिए गई थी. वह स्कूल में बेंच पर बैठी हुई थी, तभी उसकी तबियत खराब हो गई. इस पर स्कूल वालों ने किशोरी के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 45 लाख का सोना

रिवर फ्रन्ट गोमती नदी में युवक कूदा, भर्ती
गौतमपल्ली इलाके में मंगलवार दोपहर 30 वर्षीय युवक गोमती रिवर फ्रन्ट से नदी में कूद गया. उसे डूबता देख चौकी इंचार्ज जिया मऊ राजेश कुमार सरोज दौड़े और अन्य पुलिस कर्मिर्यो की मदद से उसे बाहर निकाला. हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां देर रात तक उसका इलाज चल रहा था. रोजश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोहपर करीब 11:30 एक अज्ञात युवक रिवर फ्रन्ट पर गोमती नदी में कूद गया था. उसे पुलिस ने बाहर निकाला. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस की माने तो वह अभी तक अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है.

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. इनमें एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस सभी शवों की शिनाख्त करा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि 11 मार्च से लापता आनंद विहार तकरोही निवासी अरुण कुमार तिवारी का शव इंदिरा नहर से बरामद किया गया है.

चिनहट कोतवाली में तैनात दारोगा अजय शर्मा ने बताया कि अरुण का उनकी पत्नी मौसमी से बच्चों की पढ़ाई को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद अरुण घर से स्कूटी लेकर निकल गए थे. वह रात तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई, मगर उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद घरवालों ने इंदिरानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. छानबीन के दौरान 13 मार्च को अरुण की स्कूटी बाराबंकी के माती गांव में मिली थी. मंगलवार को जुग्गौर में इंदिरा नहर रेगुलेटर में एक शव उतराता मिला था. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया था. उसकी शिनाख्त अरुण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

युवक ने झील में कूदकर की आत्महत्या
चौकी कस्बा बीट इंचार्ज ने बताया कि एक अज्ञात युवक ने कठौता झील में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. छानबीन के दौरान शव की शिनाख्त मूलरूप से गोरखपुर के अमरिया कृष्णा के रूप में हुई है. कृष्णा मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. वह मंगलवार सुबह घर से निकला था. इसके अलवा नाका चौराहे के पार्क के अंदर एक शव पड़ा मिला है. शव की शिनाख्त गनेशगंज निवासी कैलाश शर्मा ने राकेश शर्मा के रूप में की. कैलाश ने बताया कि राकेश 15 वर्ष से उनकी चाट की दुकान पर काम करता था. राकेश मूलरूप से करमसेपुर, मिश्रिख सीतापुर का रहने वाला था. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव नाका चौराहा पार्क के अन्दर पड़ा मिला था. शराब पीने के कारण उसका लीवर खराब हो गया था. इसके कारण राकेश शर्मा की मृत्यु हो गयी है.

यह भी पढ़ेंः बेटे को एयरपोर्ट लेने जा रहे पिता की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौत

ओवर ब्रिज के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
नाका कोतवाली इलाके में स्थित लाल कुआं से डीएवी की तरफ जाने वाले ओवर ब्रिज के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पुलिस के बहुत प्रयास करने के बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष है. उसने नीली-हरी टी शर्ट, केसरिया रंग की शॉल पहनी हुई है. मृतक भीख मांग कर जीवन यापन करता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः शराब की दुकान के सेल्समैन को दबंगों ने मारी गोली, दो गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
कैण्ट इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर नीलम राणा ने बताया कि मंगलवार करीब 8:30 सेंट मैरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी मनार (14 वर्ष) पुत्री मोहम्मद अतीक निवासी 831 लकड़ी मोहाल कैन्ट पढ़ने के लिए गई थी. वह स्कूल में बेंच पर बैठी हुई थी, तभी उसकी तबियत खराब हो गई. इस पर स्कूल वालों ने किशोरी के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 45 लाख का सोना

रिवर फ्रन्ट गोमती नदी में युवक कूदा, भर्ती
गौतमपल्ली इलाके में मंगलवार दोपहर 30 वर्षीय युवक गोमती रिवर फ्रन्ट से नदी में कूद गया. उसे डूबता देख चौकी इंचार्ज जिया मऊ राजेश कुमार सरोज दौड़े और अन्य पुलिस कर्मिर्यो की मदद से उसे बाहर निकाला. हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां देर रात तक उसका इलाज चल रहा था. रोजश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोहपर करीब 11:30 एक अज्ञात युवक रिवर फ्रन्ट पर गोमती नदी में कूद गया था. उसे पुलिस ने बाहर निकाला. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस की माने तो वह अभी तक अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.