ETV Bharat / state

दबंगों ने महिला की पिटाई कर घर पर किया जबरन कब्जा, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक महिला की पिटाई करने के बाद उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया. पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

author img

By

Published : May 11, 2021, 12:35 PM IST

thakurganj police
thakurganj police

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसकी मुख्य वजह पुलिस की लापरवाह कार्यशैली है. राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित महिला की शिकायत के बावजूद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है.

ये घटना राजधानी लखनऊ के पश्चिमी जोन में आने वाले ठाकुगंज थाना क्षेत्र की है. जहां कुछ दबंगों ने मिलकर पहले तो महिला की पिटाई की, इसके बाद आरोपियों ने उसके घर पर जबरन कब्जा करते हुए सारा सामान सड़क पर फेंक दिया. आरोप है जब महिला ने पुलिस से मदद मांगी तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़िता के भांजे को ही थाना पर बैठा लिया.

इसे भी पढ़ें : ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम, बोकारो से खीरी पहुंचा टैंकर


महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गम्भीर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के जलनिगम रोड पर इमामबाड़े की जमीन है, जिस पर बने कमरे में महिला अपने परिवार के साथ रहती थी. महिला के मुताबिक बीती रात इमामबाड़े के मुतवल्ली ने उसका सामान बाहर कर कमरे पर कब्जा कर लिया. महिला का आरोप है जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई. महिला के मुताबिक जब उसने इस बात की शिकायत ठाकुरगंज पुलिस से की तो पुलिस ने उल्टा उसके भांजे इमरान मिर्जा को ही थाने पर बैठा लिया और उसकी कोई सुनवाई नहीं की.


पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने कहा कि, महिला के आरोप निराधार हैं. महिला और उसका परिवार इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर रहा था. इस मामले में 15 दिन पहले महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. महिला और उसके परिवार को इमामबाड़े की जमीन से सामान हटाने को लेकर कई बार कहा गया था, लेकिन उन लोगों ने सामान नहीं हटाया. इसके बाद बीती रात को इमामबाड़े के मुतवल्ली के घर की महिलाओं ने ही उस जमीन पर बने कमरे से सामान बाहर निकालकर ताला लगा दिया. इस मामले पर कोर्ट का भी आदेश है, सार्वजनिक स्थान पर किसी के द्वारा कोई अवैध कब्जा न किया जाए. उन्होंने कहा इस मामले में हिरासत में लिए गए इमरान मिर्जा उर्फ मोंटू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें : यूपी के जेलों से जल्द पैरोल पर रिहा होंगे 10 हजार से अधिक कैदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसकी मुख्य वजह पुलिस की लापरवाह कार्यशैली है. राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित महिला की शिकायत के बावजूद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है.

ये घटना राजधानी लखनऊ के पश्चिमी जोन में आने वाले ठाकुगंज थाना क्षेत्र की है. जहां कुछ दबंगों ने मिलकर पहले तो महिला की पिटाई की, इसके बाद आरोपियों ने उसके घर पर जबरन कब्जा करते हुए सारा सामान सड़क पर फेंक दिया. आरोप है जब महिला ने पुलिस से मदद मांगी तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़िता के भांजे को ही थाना पर बैठा लिया.

इसे भी पढ़ें : ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम, बोकारो से खीरी पहुंचा टैंकर


महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गम्भीर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के जलनिगम रोड पर इमामबाड़े की जमीन है, जिस पर बने कमरे में महिला अपने परिवार के साथ रहती थी. महिला के मुताबिक बीती रात इमामबाड़े के मुतवल्ली ने उसका सामान बाहर कर कमरे पर कब्जा कर लिया. महिला का आरोप है जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई. महिला के मुताबिक जब उसने इस बात की शिकायत ठाकुरगंज पुलिस से की तो पुलिस ने उल्टा उसके भांजे इमरान मिर्जा को ही थाने पर बैठा लिया और उसकी कोई सुनवाई नहीं की.


पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने कहा कि, महिला के आरोप निराधार हैं. महिला और उसका परिवार इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर रहा था. इस मामले में 15 दिन पहले महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. महिला और उसके परिवार को इमामबाड़े की जमीन से सामान हटाने को लेकर कई बार कहा गया था, लेकिन उन लोगों ने सामान नहीं हटाया. इसके बाद बीती रात को इमामबाड़े के मुतवल्ली के घर की महिलाओं ने ही उस जमीन पर बने कमरे से सामान बाहर निकालकर ताला लगा दिया. इस मामले पर कोर्ट का भी आदेश है, सार्वजनिक स्थान पर किसी के द्वारा कोई अवैध कब्जा न किया जाए. उन्होंने कहा इस मामले में हिरासत में लिए गए इमरान मिर्जा उर्फ मोंटू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें : यूपी के जेलों से जल्द पैरोल पर रिहा होंगे 10 हजार से अधिक कैदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.